दिल्ली में जल्द ही शुरू होगी चालक रहित मेट्रो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में राष्ट्रीय राजधानी में देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम- बॉटनिकल गार्डन) पर चलेगी.
![दिल्ली में जल्द ही शुरू होगी चालक रहित मेट्रो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी Driverless metro to start soon in Delhi, Prime Minister Narendra Modi will show green signal दिल्ली में जल्द ही शुरू होगी चालक रहित मेट्रो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20020707/delhi-metro.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बीते काफी लंबे समय से देश की पहली चालक रहित मेट्रो के संचालन के कयास लगाए जा रहे थे. अब जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में राष्ट्रीय राजधानी में देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्रेन को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम- बॉटनिकल गार्डन) पर हरी झंडी दिखाई जाएगी.
DMRC करेगी ड्राइवर लैस मेट्रो का संचालन
इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, "25 दिसंबर के आसपास चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है." सूत्र ने कहा, "हमारे देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार है. हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है."
25 दिसंबर को होगी शुरुआत
दरअसल दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपने व्यावसायिक संचालन की शुरुआत की थी, जिसके एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने डीएमआरसी के शाहदरा से तीस हजारी तक 8.2 किलोमीटर लंबे पहले खंड का उद्घाटन किया था, जिसमें सिर्फ छह स्टेशन थे. उम्मीद है कि 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की शुरुआत होने के 18 साल पूरे होने पर इसे शुरु किया जा सकता है.
डीएमआरसी की अब 242 स्टेशनों के साथ 10 लाइनें हैं और हर दिन दिल्ली मेट्रो में औसतन 26 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः कृषि मंत्री ने किसानों को लिखी 8 पेज की चिट्ठी, पीएम मोदी बोले- अन्नदाता जरूर पढ़ें
LoC पर पाकिस्तानी सेना के हाईअलर्ट के बाद कैसी है भारतीय सेना की तैयारी? पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)