नई दिल्लीः सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान मोबाईल यूज करने से रोड एक्सिडेंट के खतरे बढ़ जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक रिपोर्ट जारी है की है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो एक्सिडेंट का खतरा चार गुणा तक बढ़ जाता है.
डब्लूएचओ के मुताबिक जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं वह ज्यादा सुरक्षित होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अगर ड्राइविंग के दौरान मैसेज टाइप करते हैं तो दुर्घटना की संभावनाएं और अधिक बढ़ जाती है. क्योंकि मैसेज टाइप करते नजर सड़क से हटकर मोवाइल स्क्रिन की ओर चला जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक मैसेज टाइप करते हुए ड्राइविंक करने के दौरान व्यक्ति हर 6 सेकेंड में 4.6 सेकंड के लिए अपनी आंखें सड़क से हटा लेता है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपकी स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से है तो इतने सेकेंड में आप एक फुलबॉल मैदान के बराबर की दूरी तय कर लेते हैं.
अभी हाल ही में दिल्ली में एक घटना सामने आई कि एक तीन साल का बच्चा गाड़ी के सामने से जा रहा था और ड्राइवर मैसेज टाइप करने के साथ साथ गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. नतीजा यह हुआ कि बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई.
बता दें कि भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना में मरने वाले और घायलों का आंकड़ा भी जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में मोबाइल चलाते वक्त हुए सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 2,138 थी जबकि 4,746 लोग घायल हुए थे.
वहीं साल 2017 में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,172 हो गया जबकि घायलों की संख्या 7, 830 तक पुहंच गया. यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है.
दिल्लीः कार की चपेट में आए तीन साल के मासूम की एम्स में मौत
दिल्ली के भारत नगर में एक कार ने मासूम बच्चे को कुचला