BSF Firing On Drone: जम्मू (Jammu) के अखनूर सैक्टर (Akhnoor Sector) में सग्दिध ड्रोन (Drone) दिखने के बाद बीएसएफ (BSF) ने दो राउंड फायर किए. संग्दिध ड्रोन करीब हवा में 800 मीटर ऊपर उड़ रहा था. बीएसएफ की फायरिंग (BSF Firing) के बाद ड्रोन वापस लौट गया. इससे पहले भी कठुआ जिले (Kathua District) में बीएफएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया था जिसमें बम जैसी कोई चीज मिली थी. वहां के स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा था और पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी जिसके बाद उसे मार गिराया गया.
कठुआ जिले में मिले ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था लेकिन अखनूर सेक्टर वाले में सिर्फ दो राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया. आपको बता दें कि सीमा पार से बार बार ड्रोन आने की घटनाएं हो रही हैं.
ड्रोन के साथ मिली ये चीजें
एसएसपी कठुआ, आरसी कोटवाल ने बताया कि ड्रोन की सूचना मिलने पर राजबाग पीएस की टीम सामान्य तलाशी में थी. ड्रोन को मार गिराया गया और 7 चुंबकीय प्रकार के बम आईईडी और 7 यूबीजीएल ( (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) बरामद किए गए. ये हेक्साकॉप्टर से जुड़े पाए गए. बम स्क्वायड मौके पर पहुंच चुकी है. पूरे मामले का विश्लेषण किया जा रहा है. हमने यह सामग्री बरामद कर एक बड़ी घटना को टाल दिया है.
सीमापार से बार-बार आ रहे ड्रोन
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीमापार से बार-बार ड्रोन (Drone) की गतिविधियां होने के चलते पुलिस तलाशी दल नियमित रूप से उस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. बता दें कि, ये घटना दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले हुई है. इस यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां 30 जून से 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) दो मार्गों से शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: चुंबकीय IED ले जा रहे ड्रोन को मार गिराने के बाद पुलिस की लोगों से अपील- गाड़ी चलाने से पहले करें चेक
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, बम जैसी चीजें मिलीं