नवी मुंबई में ड्रग्स के आरोपी ने क्वारंटीन सेंटर में की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोरोना से संक्रमित ड्रग्स के आरोपी ने नवी मुंबई के एक क्वारंटीन सेंटर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. मृतक को 4 दिन पहले ही क्वारंटीन सेंटर लाया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
मुंबई: कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों में लगातार हताशा बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही लोगों की आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नवी मुंबई के खारघर इलाके में एक क्वारंटीन सेंटर में तलोजा जेल से लाए गए एक कैदी ने क्वारंटीन सेंटर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
दरअसल, सुलेमान नामक इस आरोपी को ड्रग्स के मामले में मुंबई से गिरफ्तार करके नवी मुंबई के तलोजा जेल में रखा जाना था. लेकिन उससे पहले सुरक्षा के लिहाज से इसको नवी मुंबई के ही गोखले हाई स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 4 दिन पहले रखा गया था. जिसने रनटाइम सेंटर के अंदर ही गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
फिलहाल रन टाइम सेंटर में लाए गए इस कैदी कैदी ने आत्महत्या क्यों है अभी इस बात का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, इस तरह के मामले आये दिन देखने को मिल रहे है. इससे पहले भिवंडी इलाके में भी एक 43 साल के व्यक्ति ने क्वारंटीन सेंटर में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है. पुलिस ने मामला को दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुटी है.
आपको बता दें, कोरोना संक्रमणों का आकड़ा महाराष्ट्र में 6 लाख 15 हजार के पार हो गया है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 20,687 हो गई है. वहीं अब देश भर में लोगों की नजर कोरोना वैैक्सीन पर टिकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी वैक्सीन आने में कुछ समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें.