COVID-19 Vaccine for Children: देश में 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, DCGI ने भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को दी मंज़ूरी
Coronavirus Vaccine: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को 15 से 18 साल तक के बच्चों को देने की अनुमति दी.
![COVID-19 Vaccine for Children: देश में 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, DCGI ने भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को दी मंज़ूरी Drug Controller General of India DCGI allows Bharat Biotech Coronavirus Vaccine for children between 12 and 15 ANN COVID-19 Vaccine for Children: देश में 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, DCGI ने भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को दी मंज़ूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/164865045b6082311a812eaa85408703_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Vaccine News: देश में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवैक्सीन (Covaxin) को 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है.
भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी. वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था 2 से 6 साल, 6 से 12 साल और 12 से 18 साल. बता दें कि कोवैक्सीन पहले से टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है.
कब से शुरू होगा वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच शनिवा रात को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले साल 3 जनवरी से देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने इस पर कहा कि ये समय सचेत रहने का भी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ओमिक्रो का संक्रमण बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पैनिक न करें. सावधान रहें, शतर्क रहें.
पीएम मोदी ने आज किए ये बड़े एलान
15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी.
फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 10 जनवरी 2022 से प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी.
60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए भी प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)