मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई टीम बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही है. इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए एनसीबी ने एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को समन भेज कर कल पूछताछ के लिए बुलाया.
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एपीबी न्यूज़ को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने उन्हें कल यानी कि 16 दिसंबर को दोबारा बुलाया है. इससे पहले अर्जुन रामपाल को 13 नवंबर को बुलाया गया था और तब एनसीबी के अधिकारियों ने उनसे तकरीबन 6 घंटों तक गहन पूछताछ की थी.
बता दें कि इसी मामले में अभिनेता की लिविंग पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से भी एनसीबी ने दो बार तकरीबन 6-6 घंटों तक पूछताछ की है. इस मामले ने एनसीबी ने पिछले महीने अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारकर तलाशी भी ली थी और उस दौरान एनसीबी को किसी भी तरह का मादक पदार्थ वहां से नहीं मिला था. लेकिन एनसीबी को उनके घर से एक ऐसी दवाई मिली थी जो एनडीपीएस के तहत प्रतिबंधित है जिसका सेवन सिर्फ डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही कर सकते हैं.
अपनी पहली पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल ने मीडिया से बात करते हुए दवाई की बात कबूली थी. साथ ही ये भी कहा था कि उनके पास इससे संबंधित सारे दस्तावेज हैं और बताया था कि इसका सेवन दर्द से आराम मिलने के लिये किया जाता है.
लोग मास्क पहनने को तैयार नहीं, सिर्फ जुर्माना वसूल कर संतोष नहीं किया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट