बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी पर बोलीं रूपा गांगुली- अन्याय किया है तो गिरफ्तार होना चाहिए
ड्रग्स केस में गिरफ्तार बीजेपी के नेता को लेकर रुपा गांगुली ने पार्टी के रुख से अलग बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अन्याय किया है तो गिरफ्तार होना चाहिए.
![बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी पर बोलीं रूपा गांगुली- अन्याय किया है तो गिरफ्तार होना चाहिए drugs case bjp leader rupa ganguly gave controversial statement on rakesh singh बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी पर बोलीं रूपा गांगुली- अन्याय किया है तो गिरफ्तार होना चाहिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25023035/rupa-ganguly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाताः ड्रग्स मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद राज्य की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के नेता जहां इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं तो वहीं टीएमसी के नेता इसे सही ठहरा रहे हैं. वहीं राकेश सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद रुपा गांगुली ने पार्टी से अलग बयान दिया है. रुपा गांगुली ने राकेश सिंह की गिरफ्तारी को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई अन्याय किया है तो गिरफ्तार होना चाहिए.
राकेश सिंह की गिरफ्तारी को लेकर रुपा गांगुली से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''सीपीएम, कांग्रेस या फिर बीजेपी ये मुझे पता नहीं है. अन्याय किया है तो गिरफ्तार होना चाहिए." बता दें कि कोर्ट ने राकेश सिंह को 1 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
राकेश सिंह के दो बेटे भी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने राकेश सिंह को ड्रग्स जब्ती मामले में संलिप्तता के आरोप में बर्दमान जिले के गलसी से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि शहर के बंदरगाह क्षेत्र में बीजेपी की प्रदेश समिति के सदस्य के घर में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में कोलकाता पुलिस की मादक निरोधक पदार्थ इकाई ने उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार किया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजुमो) की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को उनके एक दोस्त और निजी सुरक्षा गार्ड के साथ 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उनकी कार से करीब 90 ग्राम कोकीन मिली थी. गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सिंह की साजिश है.
बंगाल में बीजेपी नेता राकेश सिंह के दोनों बेटे गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)