मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण गोवा से मुंबई आज रात 9 बजे के करीब पहुंचेंगी. दीपिका से 26 सितंबर को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पूछताछ करेगी. अभिनेत्री को बुधवार को एनसीबी ने समन भेजा था.


इसके साथ ही एनसीबी ने श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह और अन्य कुछ लोगों को समन जारी किया था. आज फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी से एनसीबी की टीम ने पूछताछ की.


कल रकुल प्रीत से होगी पूछताछ


एनसीबी की टीम रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश से कल पूछताछ करेगी. वहीं दीपिका के साथ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से 26 सितंबर को पूछताछ होगी. सारा आज ही गोवा से मुंबई पहुंची हैं.


एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ का 'एंगल' सामने आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी और फिर जांच का दायरा विस्तृत करते हुए मुम्बई फिल्म जगत की 'ए श्रेणी' की हस्तियों को जांच में शामिल होने को कहा गया है.


राजपूत (24) बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे. एनसीबी कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एनसीबी सूत्रों ने बताया कि रिया ने अपने बयान में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का जिक्र किया था.


Exclusive: शर्लिन चोपड़ा का बड़ा खुलासा- बड़े क्रिकेटर्स की बीवियां लेती हैं ड्रग्स