मुंबई: गांजा के सेवन के लिए गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत मिल गई है. दोनों को 15-15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. आज सोमवार को एनडीपीएस कोर्ट में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन इस केस के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे की अनुपस्थिति की वजह से आज सुनवाई संभव नहीं था. कोर्ट में विशेष अनुरोध पर जमानत पर सुनवाई की गई और दोनों को शर्तों के साथ जमानत दी गई है.


गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक पेडलर की निशानदेही पर शनिवार 21 नवंबर के दिन कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर,  प्रोडक्शन हाउस सहित तीन जगहों पर रेड की थी. इस रेड के दौरान भारती सिंह के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था.


इस बरामदगी के बाद दोनों को एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट के दफ्तर में लाया गया.  पूछताछ में दोनों ने गांजा सेवन की बात कबूल कर ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार शाम तक भारती सिंह को गिरफ्तार दिखा दिया और रविवार तड़के सुबह हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार दिखाया. दोनों को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां दोनों को एनडीपीएस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद दोनों ने जमानत की अर्जी दी. हालांकि,  जमानत अर्जी पर तत्काल सुनवाई नहीं हो सकी. भारती सिंह भायखला के महिला जेल में हैं जबकि हर्ष लिंबाचिया नवी मुंबई के तलोजा जेल में हैं. दोनों आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं.


महाराष्ट्र: छापेमारी के दौरान ड्रग्स पैडलर्स का NCB की टीम पर हमला, तीन गिरफ्तार