Drugs Case: समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंची जांच, पढ़ें पूरा मामला
Drugs Case: क्रूज पर ड्रग्स केस के अहम किरदार किरण गोसावी गायब ही रहा तो इस मामले की गंभीरता मुंबई एंटीलिया कांड की तरह हो जाएगी. साथ ही केंद्र को मजबूरन सीबीआई जांच के आदेश भी देने पड़ सकते हैं.
Drugs Case: क्रूज पर ड्रग्स का जितना बड़ा मामला आया उससे कही संगीन आरोप एनसीबी पर लग गए हैं और एनसीबी की जांच मे खुद एनसीबी के अधिकारी ही फंस गए है. जांच की आंच ज्वाइंट निदेशक समीर वानखेड़े से होती हुई शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंच गई है. फिलहाल एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई को हटाने पर एनसीबी मुख्यालय वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएगा. सबसे बड़ा सवाल है कि यदि इस मामले के अहम किरदार किरण गोसावी गायब ही रहा तो इस मामले की गंभीरता मुंबई एंटीलिया कांड की तरह हो जाएगी. साथ ही केंद्र को मजबूरन सीबीआई जांच के आदेश भी देने पड़ सकते हैं. इन सभी मामलों के बीच समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं.
क्रूज पर आया ड्रग्स का मामला और गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और फिर निशाने पर आई अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे. आर्यन खान तो जेल चले गए लेकिन अनन्या से पूछताछ लगातार जारी है. इस बड़ी कही जाने वाली जांच के बीच अचानक मामले के एक अहम गवाह प्रभाकर ने एनसीबी के अधिकारियों पर 18 करोड़ रूपये की रिश्वत लेने के आरोप लगा दिए. साथ ही एनसीबी के जांच अधिकारी ही जांच के दायरे मे आ गए और खुद एनसीबी मुख्यालय को विजिलेंस जांच के आदेश करने पड़ें. मामले की जांच अधिकारी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह को बनाया गया है.
एनसीबी हेड क्वार्टर की विजिलेस जांच जारी रहेगी
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गवाह द्वारा लगाए गए आरोपों को एनसीबी मुख्यालय ने बेहद गंभीर माना है क्योंकि गवाह ने रिश्वत के साथ साथ ब्लैंक पेपरों पर हस्ताक्षर कराए जाने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. ऐसे में कोर्ट भी इस मामले मे गंभीर रूख अपना सकता है लिहाजा एनसीबी मुख्यालय ने इस पूरे मामले की आरंभिक समीक्षा के बाद बिन्दुवार तरीके से जांच करने की रणनीति बनाई है. साथ ही मुंबई के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े को जांच से हटाए जाने को लेकर वेट एंड वाच करने को कहा है. एनसीबी सूत्रों ने बताया कि आरंभिक समीक्षा के बाद कहा गया कि इस मामले में एक तरफ मुंबई कोर्ट में खुद समीर वानखेड़े की एप्लीकेशन है तो दूसरी तरफ मामले का गवाह पुलिस स्टेशन पहुंचा हुआ है. ऐसे में मामले की पूरी समीक्षा के बाद ही समीर वानखेड़े को जांच से हटाने पर अंतिम निर्णय होगा लेकिन इस मामले में एनसीबी हेड क्वार्टर की विजिलेंस जांच जारी रहेगी.
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक अपने ही अधिकारियों के खिलाफ जांच की जो रूपरेखा बनाई गई है उसके मुताबिक गवाह के एफीडेविट में जिन लोगों के नाम लिखे हुए हैं उन सभी से पूछताछ की जाए.. जिसमें प्रभाकर सैल खुद भी हैं... सैम डिसूजा, किरण गोसावी (जो अभी तक फ़रार हैं). शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी से भी पूछताछ करेगी क्योंकि प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि उसने किरण गोसावी और पूजा से पैसों के बारे में बातचीत होते देखा था. एनसीबी के अधिकारी सालेकर से भी पूछताछ होगी जिसने प्रभाकर से ब्लेंक पेपर पर साइन करवाये थे. समीर वानखेड़े के ड्राइवर और स्टाफ के भी बयान दर्ज होंगे.
किरण गोसावी को भी तलब किया जाए- एनसीबी मुख्यालय
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सबसे पहले समीर वानखेड़े से सवाल जवाब होने के साथ ही जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उन सभी लोगों के मोबाइल फोन की सीडीआर को भी एनालिसिस किया जाएगा जिससे यह पता चल सके कि इन लोगों की बातचीत के दौरान लोकेशन क्या थी? एनसीबी मुख्यालय ने जांच अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को मामले की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने के निर्देश दिए हैं जिससे मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके. सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही एनसीबी मुंबई को मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि मामले के गवाह किरण गोसावी को भी तलब किया जाए जिससे जांच जल्द से जल्द पूरी हो सके क्योकि इस मामले का अहम किरदार गोसावी गायब ही रहा तो भविष्य में इस केस के भी मुंबई का अटांलिका कांड बनने मे देर नहीं लगेगी और ऐसे में एनसीबी की छीछालेदारी होना तय है लिहाजा मुंबई डिवीजन को किरण गोसावी को तलब करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें.
Ind vs Pak: भारत पर जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी, Imran Khan ने दिया ये बयान