मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर नए ट्वीट किए हैं. नवाब मलिक ने आज समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया है. मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है.
नवाब मलिक ने क्या दावा किया है?
ट्वीट में नवाब मलिक ने दावा किया है, ''साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.'' अगर ये दावे सच साबित होते हैं तो समीर वानखेडे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
समीर वानखेड़े के धर्म से लेना-देना नहीं- मलिक
एक अन्य ट्वीट में नवाब मलिक ने लिखा है, ‘’मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं जिस मुद्दे को समीर दाऊद वानखेड़े को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है. मैं उन कपटपूर्ण साधनों को प्रकाश में लाना चाहता हूं, जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया है.’’
इससे पहले नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया था, जिसमें उनके पिता का नाम दाऊद लिखा था. नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की थी. नवाब मलिक ने कहा था कि समीर के पिता का असली नाम दाऊद वानखेड़े है, न कि ज्ञानदेव वानखेड़े और इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद उन्होंने इस नाम को हटा दिया. हालांकि समीर वानखेडे के पिता और परिवार इस आरोप से इंकार कर रहे हैं.
समीर की पत्नी ने मलिक के सभी आरोपों की किया खारिज
नवाब मलिक के आरोपों के लेकर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपने पति का समर्थन किया है और वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगाये गए आरोपों को खारिज किया. रेडकर ने कहा कि परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा है और वे भय में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री ने दावे सोशल मीडिया पर किए हैं, न कि अदालत के सामने. रेडकर ने कहा, ‘‘अगर मलिक समीर के खिलाफ आरोप अदालत में लगाते हैं और सभी आरोप साबित हो जाते हैं, तभी कोई व्यक्ति अपराधी बनता है. मीडिया ट्रायल से उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकती है.’’
समीर और मैं जन्म से हिंदू हैं- क्रांति रेडकर
मलिक ने सोमवार को दावा किया कि वानखेड़े जन्म से एक मुस्लिम हैं और वह अपनी धार्मिक पहचान छिपा रहे हैं. मलिक के दावों के बारे में पूछे जाने पर रेडकर ने कहा कि ये असत्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘समीर और मैं जन्म से हिंदू हैं. हमने कभी कोई अन्य धर्म नहीं अपनाया है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. समीर के पिता भी एक हिंदू हैं, जिन्होंने एक मुस्लिम महिला से शादी की. मेरी सास अब इस दुनिया में नहीं हैं.’’