Aryan Khan Drugs Case: एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज दिल्ली पहुंचे. वानखेड़े ऐसे समय में दिल्ली पहुंचे हैं जब एनसीबी मुख्यालय ने भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जांच डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे. समीर वानखेड़े क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे हैं और उनपर एक गवाह प्रभाकर सैल ने अभिनेता शाहरुख खान से जबरन वसूली के प्रयास करने का आरोप लगाया है. क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आरोपी हैं.


समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. हर एक जांच में शामिल होंगे. फिलहाल वह अपने किसी ऑफिशियल मीटिंग के चलते यहां पर आए हैं.


शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी से पहले कभी बातचीत होने की बात से भी समीर वानखेड़े ने इनकार किया. ध्यान रहे कि प्रभाकर ने रविवार को दावा किया था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी और अन्य ने 25 करोड़ रुपये मांगे थे.


इस मामले में एनसीबी ने सोमवार को विशेष अदालत के समक्ष दाखिल एक हलफनामे में कहा कि वानखेड़े और अन्य अधिकारियों का सेवा रिकॉर्ड बेदाग रहा है. क्रूज मादक पदार्थ मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है.


प्रभाकर सैल फरार चल रहे गवाह केपी गोसावी का बॉडीगार्ड है. बता दें कि आर्यन खान को दो अक्टूबर को एनसीबी ने हिरासत में लिया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद गोसावी को आर्यन खान को ले जाते देखा गया था. आर्यन इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.


Drugs Case: समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंची जांच, पढ़ें पूरा मामला