ड्रग्स केस: वकील ने बताया क्यों सुशांत को छोड़कर गई थी रिया? NCB ने भी अभिनेत्री को लेकर किया ये दावा
हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि जब रिया सुशांत के साथ थी उस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ड्रग लेते थे और खुद डॉक्टरों ने भी सुशांत को दवा लेने को कहा था.
मुंबई: एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती द्वारा बंबई उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिकाओं का विरोध किया है.
एनसीबी ने सोमवार को अदालत में पेश हलफनामे में कहा कि रिया और शौविक ''नामचीन हस्तियों और ड्रग्स पैडलर से जुड़े मादक पदार्थों के सक्रिय समूह के सदस्य हैं.'' एनसीबी ने कहा कि दोनों ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दिया और वित्तीय मदद पहुंचाई .
हलफनामे में कहा गया है कि इसीलिये एजेंसी ने उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की कठोर धारा 27ए के तहत मामला दर्ज किया है.
पिछली सुनवाई के दौरान रिया और उनके भाई ने इस मामले में उपरोक्त धारा लगाने का विरोध किया था. उनके वकील सतीश मानशिंदे ने पिछले सप्ताह दलील दी थी कि इस मामले में यह धारा नहीं लगाई जा सकती क्योंकि रिया ने कभी-कभार ही मादक पदार्थ खरीदे, जिनका सेवन उनके बॉयफ्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किया.
मानशिंदे ने कहा था कि एनसीबी ने इस मामले में अब तक केवल 59 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किये हैं. यह मात्रा इतनी नहीं है कि माना जा सके कि मादक पदार्थों का कारोबार चल रहा था.
क्यों रिया सुशांत का साथ छोड़कर गईं? रिया के वकील ने कहा कि कैसे रिया सुशांत के संपर्क में आई, कैसे वह दोनों साथ में रहे, रिया सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं लेकिन 8 जून के बाद से रिया और सुशांत में कोई संपर्क नहीं हुआ क्योंकि रिया 8 जून को अपने घर चली गई थीं.
उन्होंने कहा कि जब रिया सुशांत के साथ थी उस दौरान सुशांत ड्रग लेते थे और खुद डॉक्टरों ने भी सुशांत को दवा लेने को कहा था. लेकिन सुशांत लगातार ड्रग लेते रहे और इसी बात पर सुशांत और रिया की लड़ाई हुई जिसके बाद रिया घर छोड़कर चली गई. और रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया.
रिया के वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि कैसे एनसीबी के पास मामला पहुंचा. ईडी ने एनसीबी को बताया और उसके बाद एनसीबी ने जांच शुरू की और उसी जांच में है रिया से पूछताछ हुई और रिया को गिरफ्तार किया गया.