Drugs Case: एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक के बीच नए सिरे से विवाद छिड़ गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केंद्र सरकार ने विशेष रूप से वानखेड़े को एजेंसी में नियुक्त किया था. मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को “झूठे मामले” में फंसाया.


उन्होंने वानखेड़े की पुरानी तस्वीर जारी की. एनसीपी प्रवक्ता ने कहा, “कुछ लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास किया गया. कोविड-19 महामारी के दौरान, पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था. वह अधिकारी और उसका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? इस पर समीर वानखेड़े को स्पष्टीकरण देना चाहिए.” मलिक ने कहा, “हम बिलकुल स्पष्ट हैं. यह सब वसूली मालदीव और दुबई में हुई.”






बता दें कि हाल ही में वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी ने मुंबई तट के पास एक क्रूज पोत पर छापेमारी कर ड्रग्स बरामद किया था. एजेंसी ने इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. एनसीपी नेता के दामाद समीर खान को भी इस साल जनवरी में मादक पदार्थों के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे पिछले महीने जमानत दे दी गई.


मलिक का दावा है कि पोत से कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी का मामला झूठा है और केवल व्हाट्सऐप संदेशों के आधार पर गिरफ्तारी की गई. मलिक ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, एनसीबी में एक विशेष अधिकारी को लाया गया. आत्महत्या का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया लेकिन उसकी आत्महत्या या हत्या का रहस्य अभी तक नहीं सुलझा है. लेकिन उसके बाद एनसीबी ने फिल्म उद्योग के साथ खेल खेलना शुरू कर दिया है.”


वानखेड़े ने क्या कुछ कहा? 
नवाब मलिक के आरोपों का समीर वानखेड़े ने का खंडन किया है और कहा कि वह कभी दुबई नहीं गए. हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार से अनुमति लेने के बाद अपने परिवार के साथ मालदीव की यात्रा करने की बात कही.


समीर वानखेड़े ने कहा, ''नवाब मलिक के सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मैं सरकार को बताकर परिवार के साथ मालदीव गया था. दुबई कभी नहीं गया.'' उन्होंने कहा कि ड्रग्स हटाने के लिए मुझे जेल जाना मंजूर है. मेरी मृतक मां और बहन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. मैंने कुछ गलत नहीं किया. मेरा मनोबल नहीं गिरा, अच्छे से काम करूंगा.


उन्होंने कहा कि यह जांचने के लिए तंत्र हैं कि कोई व्यक्ति कहां है. तो, यह पूरी तरह से झूठ है. मैं अपनी बहन के साथ कभी दुबई नहीं गया. यह झूठा और पूरी तरह से निंदनीय है. जो भी तस्वीरें जारी की गई है वो मुंबई की है.


वानखेड़े ने कहा, ''सरकार का छोटा मुलाजिम हूं. वो बड़े मंत्री हैं. ईमानदारी से काम करने के लिए जेल जाना पड़ेगा तो उसके लिए भी तैयार हूं. मैं वसूली नहीं करता, जेल जाने से नहीं डरता हूं.''


साथ ही उन्होंने नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर कहा कि मैं केंद्र सरकार का कर्मचारी हूं, इसलिए मुझे अपने वरिष्ठों से उचित अनुमति लेनी होगी और उसके बाद, मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा. कानूनी कार्रवाई वाले बयान पर नवाब मलिक ने कहा कि लीगल एक्शन लेने का हक अगर समीर वानखड़े को है, तो हमें भी है.


आखिर क्यों 17 दिनों तक अपने बेटे से नहीं मिले शाहरुख खान, क्या ये नियम बना था आर्यन से मुलाकात के लिए रोड़ा