ड्रग्स केस: अब टीवी कलाकारों के नाम आए सामने, इन दो एक्टर से NCB कर रही है पूछताछ
मुंबई एनसीबी जोन के अफसर समीर वानखेड़े और उनकी टीम एनसीबी हेडक्वाटर मुंबई में दोनों कलाकारों से पूछताछ कर रही है.
मुंबई: बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के बाद अब टीवी कलाकारों के नाम भी ड्रग मामले की जांच में सामने आने लगे हैं. मुंबई NCB की टीम ने आज दो टीवी कलाकारों को पूछताछ के लिए NCB ऑफिस बुलाया है. इनके नाम है अबिगैल पांडे और सनम जोहर.
ड्रग पैडलर केजे उर्फ करमजीत और संकेत की पूछताछ में अबिगैल पांडे और सनम का नाम सामने आया है. केजे कई टीवी स्टार और बॉलीवुड स्टार को ड्रग्स सप्लाई किया करता था ऐसा NCB को जांच के दौरान पता चला है.
इनके बयानों के आधार पर आज पहले सुबह मुंबई एनसीबी ने इनके घर रेड की और फिर इन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों से पूछताछ जारी है. इनका नाम केस नम्बर 16/20 में सामने आया है जिसमें तमाम ड्रग पैडलर अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में अब तक 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. मुंबई एनसीबी जोन के अफसर समीर वानखेड़े और उनकी टीम एनसीबी हेडक्वाटर मुंबई में इनसे पूछताछ कर रही है.
वही दूसरी तरफ गेटवे ऑफ इंडिया के पास एनसीबी गेस्ट हाउस में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम जांच में जुटी है. जया साह, सुशांत की पूर्व टेलेंट मैनेजर की कई स्टार के साथ ड्रग चैट सामने आ चुकी है, रिया चक्रवती के साथ, श्रद्धा कपूर के साथ सीबीडी ऑयल और नम्रता शिरोडकर के साथ एमडी की चैट सामने आ चुकी है.
यही नहीं जया साहा की चैट फिल्ममेकर मधु मांटेना के साथ भी 22 जून 2020 की एक ड्रग चैट है. इसलिए जया साहा, मधु और क्वान के सीईयो ध्रुव से आज पूछताछ चल रही है, ध्रुव का अब तक कोई डायरेक्ट ड्रग कनेक्शन सामने नहीं आया है पर कंपनी के रूल्स, एथिक्स, मैंनेजमेंट के बारे में इनसे पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें:
मुंबई में आज 3.65 मीटर हाई टाइड के आने की आशंका, मौसम विभाग ने दी जानकारी