नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड के मिक्स डोज़ लगाने को लेकर स्टडी करने की इजाजत दे दी है. सूत्रों का कहना है कि यह स्टडी और इसके क्लीनिकल ट्रायल वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित किए जाएंगे.
सीडीएससीओ की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने दोनों वैक्सीन के मिश्रण के लिए 29 जुलाई को अध्ययन करने की सिफारिश की थी. बता दें यह स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के उस स्टडी से अलग होगी, जिसमें कहा गया था कि दो कोविड टीकों को मिलाने से बेहतर सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी मिलती है.
ICMR ने स्टडी में और क्या कहा था?
ICMR की स्टडी में पाया गया है कि भारत मे कोरोना के खिलाफ दी जा रही दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज देने से न सिर्फ कोरोना के खिलाफ बेहतर इम्युनिटी बनती है, बल्कि ये कोरोना के के वैरिएंट्स पर भी असरदार है. स्टडी में 98 लोगों को शामिल किया गया था, जिसमें से 40 लोगों को कोविशील्ड और 40 लोगों को कोवैक्सीन की ही दोनों डोज दी गई थी, और 18 लोग ऐसे थे जिन्हें पहली डोज कोविशील्ड और दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगाई गई.
उत्तर प्रदेश में गलती से 18 लोगों को लग गयी थी अलग अलग वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में 18 व्यक्तियों को अनजाने में या गलती से कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज और कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई. आईसीएमआर ने जिन्हें गलती से ये अलग अलग वैक्सीन मिली उनको क्या हुआ, साथ ही सेफ्टी और इम्युनोजेनेसिटी पता करने के लिए एक ऑब्जरवेशन स्टडी की.
जिसमें उन सेफ्टी और इम्युनोजेनेसिटी की तुलना की उन लोगों से की जिन्हें दोनो डोज कोविशील्ड या कोवैक्सीन मिली है. इस ऑब्जरवेशन स्टडी में 98 लोगों को शामिल किया गया. जिसमें से 40 लोगों को कोविशील्ड की दोनों डोज और 40 लोगों को कोवैक्सीन की ही दोनों डोज दी गई थी, और 18 लोग ऐसे थे जिन्हें पहली डोज कोविशील्ड और दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगाई गई जिसमें 11 पुरुष और 7 महिलाएं थी.
देश में कोविड-19 टीके की करीब 52 करोड़ खुराक दी गई
देश में अब तक लोगों को कोविड-19 टीके की करीब 52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को टीके की 37 लाख से अधिक (37,76,765) खुराक दी गई. इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 20,47,733 लोगों को दी गयी पहली खुराक और 4,05,719 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है.
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान ने वर्ल्ड लीडर्स से की भावुक अपील, कहा- हमें संकट में छोड़कर न जाएं