पंजाब की अटारी सीमा पर सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को 'मुलेठी' की खेप में छिपाकर रखी गई 100 किलोग्राम (102 kg) से ज्यादा हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मुलेठी की यह खेप अफगानिस्तान से आई थी. सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अमृतसर सीमा शुल्क (पी) आयुक्तालय के तहत एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी द्वारा कुल 102 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई.
दिल्ली के व्यक्ति ने मंगाई थी मुलेठी की खेप
आधिकारिक बयान के मुताबिक, हेरोइन को दिल्ली के एक व्यक्ति द्वारा अफगानिस्तान से आयात की गई मुलेठी की खेप में छिपाकर रखा गया था. बयान में कहा गया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. अमृतसर के कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे ने कहा, "अफगानिस्तान से एक खेप आईसीपी अटारी आई थी, हमें कुछ असामान्य महसूस हुआ, जांच के दौरान यह हेरोइन पाई गई. कुल 102 किलो हेरोइन मिली. हम एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं."
सभी आयात कार्गो की हो रही है कड़ी जांच
गौरतलब है कि अगस्त 2021 से अफगानिस्तान में बदली राजनीतिक स्थिति और व्यापार की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए सभी आयात कार्गो की कड़ी जांच की जा रही है. अफगानिस्तान से सूखे मेवे, ताजे फल और जड़ी-बूटियों का नियमित आयात इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी के माध्यम से होता है.
सोना और ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज
अमृतसर कस्टम ने हवाई अड्डों के साथ-साथ भूमि सीमा शुल्क स्टेशन, आईसीपी अटारी पर सोना और ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज किए हैं. इस प्रक्रिया में जून 2019 में अटारी स्थित आईसीपी पर लगभग 532.630 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गईं थी. यह भी अफगानिस्तान से आई थी. ये भारत में ड्रग्स के सबसे बड़े मामलों में से एक था.
ये भी पढ़ें-
Sri Lanka Economic Crisis: गंभीर संकट से जूझ रहे Sri Lanka ने लगाई मदद की गुहार, IMF ने दिया आश्वासन