NCB Action Against Pakistani Drugs in Jammu Kashmir: जम्मू में मंगलवार (14 मार्च) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की कार्रवाई से पाकिस्तान (Pakistan) के मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया जब भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को नष्ट कर दिया गया. सीमा पार से तस्करी के माध्यम से भेजी गई करीब 800 करोड़ रुपये कीमत की 300 किलो से ज्यादा ड्रग्स को नष्ट किया गया. बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स भेजी गई थी.


इसी के साथ सरकार अब सीमा पार से ड्रोन के जरिये भेजे जा रहे हथियारों और मादक पदार्थों को रोकने के लिए अमेरिका की मदद भी ले रही है. जम्मू में मीडिया से बात करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 4 मामलों में करीब 153 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट किया गया है. इसके साथ ही करीब आधा दर्जन मामलों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 177 किलो की चरस को भी नष्ट किया है. 


NCB ने 330 किलो पाकिस्तानी ड्रग्स की नष्ट


गौरतलब है कि जम्मू के सांबा जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए 330 किलो के मादक पदार्थ नष्ट किए. ज्ञानेश्वर सिंह ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से भारत में मादक पदार्थ भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है, जो एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से निपटने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीएसएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस, पंजाब पुलिस और राजस्थान पुलिस के साथ एक बैठक की है और उनकी मांग पर ब्यूरो ने अमेरिका से एक्सपर्ट्स बुलाए थे ताकि नई तकनीक और रणनीति के तहत सीमा पार से आने वाले ड्रोन के खतरे से निपटा जा सके.


NCB के DDG बोले- ज्यादातर ड्रग्स बाहर से आ रही


ज्ञानेश्वर सिंह ने दावा किया कि जम्मू दौरे के दौरान उन्होंने ड्रग्स के व्यापार को रोकाने के लिए वरिष्ठ पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यह गोल्डन ट्रायंगल के बीच में है और ज्यादातर ड्रग्स बाहर से आ रही है.


यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: घेरा तोड़कर भागने की कोशिश में था संदिग्ध, हत्थे चढ़ा तो निकला लश्कर का आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद