Drugs Trafficking: समंदर के रास्ते भारत लाई जा रही 425 करोड़ की ड्रग्स जब्त, नाव से 5 ईरानी नागरिक पकड़े गए
Gujarat ATS on Drug Trafficking: गुजरात पुलिस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने योजनाबद्ध तरीके से एक साझा अभियान चलाकर ईरानी नाव से भारत लाई जा रही सवा चार सौ करोड़ की ड्रग्स जब्त की है.
Gujarat ATS-Coast Guard Action Against Drug Trafficking: गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के साथ मिलकर एक साझा अभियान चलाकर समंदर के रास्ते भारत लाए जा रहे करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया. करीब 425 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने बताया कि बीच समुद्र से 61 किलोग्राम ड्रग्स एक ईरानी नाव से जब्त की गई है. नौका पर सवार पांच क्रू मेंबर्स को भी गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच के लिए नाव को ओखा लाया गया है. एटीएस ने मंगलवार (7 मार्च) को प्रेस वार्ता में बाताया कि अंतरराष्ट्रीय साजिशों से निपटने के लिए भारतीय जल क्षेत्र और समंदर में पुलिस सक्रिय है.
योजना बनाकर दिया गया ऑपरेशन को अंजाम
गुजरात एटीएस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ईरान से नशीले पदार्थ की खेप उत्तर भारत की ओर ले जाई जा रही है. इनपुट मिलने के बाद, पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने ड्रग्स को जब्त करने और तस्करों को दबोचने के लिए एक योजना बनाई. इसके लिए पुलिस के तीन अधिकारियों के एक दल का गठन किया गया. साथ ही इंडियन कोस्ट गार्ड को भी योजना की जानकारी दी गई और उससे सामंजस्य बैठाया गया.
ऑपरेशन के लिए दो तटरक्षक नौकाओं को इस्तेमाल में लाया गया. जब ऑपरेशन की शुरू हुआ तो नशीले पदार्थ वाली नौका ओखा से करीब 180 समुद्री मील दूर थी. आखिर गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने संयुक्त रूप से नाव को पकड़ लिया और नशीला पदार्थ जब्त कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी ईरानी नागरिक बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तान के पश्चिमी बंदरगाह से लाई गई थी ड्रग्स
एटीएस ने जानकारी दी कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि नशीले पदार्थ की सप्लाई उत्तर भारत के किसी गिरोह को होने वाली थी. पुलिस ने बताया कि भारत लाया जा रहा नशीला पदार्थ पांच आरोपियों के साथ ईरानी चाबहार बंदरगाह से भेजा गया था, जिसे पाकिस्तान के पश्चिमी बंदरगाह से लाया गया था. अंतराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 425 करोड़ रुपये आंकी गई हैं.
यह भी पढ़ें- Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया से तिहाड़ में ED ने की पूछताछ, केजरीवाल बोले- होली पर करूंगा ध्यान | 10 बड़ी बातें