नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में एक कार ने शुक्रवार की तड़के सड़क के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 23 साल के आरिफ खान के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान साहिब (23), शेख साजू (48) और नौशाद (23) के रूप में हुई.


पुलिस का बयान 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया, ‘‘शुक्रवार तड़के तीन बजकर 33 मिनट पर यह जानकारी मिली. पीड़ितों को तत्काल एम्स ले जाया गया जहां आरिफ को मृत घोषित कर दिया गया.’’


आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद 36 वर्षीय आरोपी अभिषेक दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच से पता चला है कि वह दुर्घटना के समय शराब पीकर वाहन चला रहा था. पुलिस ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.


बिहार: चमकी बुखार से अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत, पूर्व मंत्री रूड़ी बोले- ये चीन की साज़िश तो नहीं?


'ऑपरेशन बंदर' नाम से हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक, नौसेना ने भी कर ली थी तैयारी- सूत्र


दिल्लीः मौलवी का दावा, ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर युवक ने कार से मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस


चैन्नई में जल संकट से लोग परेशान, अब ट्रेन के जरिए पहुंचाया जाएगा एक करोड़ लीटर पानी