Corona Vaccine Dry Run LIVE Updates: देश में कोरोना का दूसरा ड्राइ रन जारी, हर्षवर्धन बोले- जल्द मिलेगी देशवासियों को वैक्सीन
Dry Run of COVID-19 Vaccine in India LIVE Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रत्येक जिला 2 जनवरी को हुए ड्राई रन की तरह ही तीन तरह के सत्र स्थलों की पहचान करेगा जिनमें एक सार्वजनिक जनस्वास्थ्य प्रतिष्ठान (जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज), निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठान और ग्रामीण या नगरीय पहुंच स्थल शामिल होंगे. इसे पहले 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में ड्राई रन हुआ था. पल पल क अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पांच जनवरी को पहले ही टीकाकरण का ड्राई रन हो चुका है जबकि हरियाणा ने कल (बृहस्पतिवार) को अपने सभी जिलों में इसे पूरा कर लिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रत्येक जिला दो जनवरी को हुए ड्राई रन की तरह ही तीन तरह के सत्र स्थलों की पहचान करेगा जिनमें एक सार्वजनिक जनस्वास्थ्य प्रतिष्ठान (जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज), निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठान और ग्रामीण या नगरीय पहुंच स्थल शामिल होंगे. मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में सात जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे तथा ड्राई रन पर उनका मार्गदर्शन करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आज होने वाले दूसरे राष्ट्रव्यापी ड्राई रन के लिए बृहस्पतिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधन सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों से इसकी गहरी निगरानी करने और व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए कहा.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ड्राई रन 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में आयोजित किए जाएंगे. हर्षवर्धन ने ड्राई रन की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बातचीत की.