नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में एक DTC बस चालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक व्यक्ति का नाम हकीबुद्दीन है.
हकीबुद्दीन रविवार को बस चलाने के बाद किसी काम के लिए निकल रहा था तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनपर गोलियों की बरसात कर दी. जब बदमाश हकीबुद्दीन पर गोलिया बरसा रहे थे तब उनका 5 साल का बेटा उमर वहीं था. उमर ने जब अपने पिता को खून से लतपथ जमीन पर गिरा देखा तो उस मासूम ने घर मे जाकर बताया कि अब्बू बाहर उल्टे पड़े हैं.
बच्चे की बात सुनते ही हकीबुद्दीन कि बहन रहमत फौरन गली के बाहर आई और देखा कि उनके भाई को कई गोलियां लगीं हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके . रहमत की माने तो सभी आरोपी उसी मोहल्ले के हैं जिन्हें वह पहले से जानती है.
बताया जा रहा है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. दरअसल कुछ महीने पहले आरोपी पक्ष और पीड़ित पक्ष के बीच किसी बात को लेकर नोंक झोंक हो गई थी लेकिन तब हाथापाई होते होते बच गई थी जिसके बाद से ही इन दोनों पक्षों के बीच तनाव था. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी देखें