CCTV कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस होंगी DTC बसें- दिल्ली सरकार
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने ये पहल की है. इसके तहत सभी बसें सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस होंगी.
नई दिल्ली: महिला सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में चल रहीं 5,500 डीटीसी बसों और कलस्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में तीन सीसीटीवी कैमरे, 10 पैनिक बटन और जीपीएस आधारित ऑटोमेटिक व्हीकल लोकेशन सिस्टम लगाए जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि इन सबको लगाने के प्रस्ताव को कैबिनेट का अनुमोदन कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 150 करोड़ रुपये है और इसके सात महीने के अंदर पूरा होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, "शुरुआत में 100 बसों में कैमरे, जीपीएस और पैनिक बटन लगाए जाएंगे. इन 100 बसों में लगने वाले सिस्टम इस महीने के अंत तक काम करने लगेंगे."
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है. लोग यह भी देख सकेंगे कि बसें किस जगह हैं और कितना समय लग रहा है.
केजरीवाल ने कहा कि एक मोबाइल अप्लीकेशन लांच किया जाएगा जिससे लोग बस की टाइमिंग देख सकेंगे. अप्लीकेशन तैयार कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि सभी नई बसें सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस होंगे.
उन्होंने कहा कि बस स्टॉप पर भी पैसेंजर इनफारमेशन सिस्टम होगा जिससे लोगों को पता चलेगा कि अगली बस कब आएगी. उन्होंने कहा कि पैनिक बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच जाएगी और तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बसों के लिए एक कमांड सेंटर बनाया जाएगा. क्या इस उद्देश्य के लिए सरकार निर्भया फंड का उपयोग कर रही है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने बसों में सीसीटीवी लगाने के लिए इस फंड से पैसे देने से मना कर दिया.
OnePlus 6th Anniversary सेल आज से, शानदार कीमत पर मिल रहे हैं OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T स्मार्टफोन
वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के बाद महंगे हुए रिलायंस जिओ के नए प्लान आज से होंगे लागू
वेस्टइंडीज पर दबदबा कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया, 3 मैचों की टी-20 सीरीज आज से शुरू