DU Admission 2020: डीयू में आज से 11 सितंबर के बीच होगी प्रवेश परीक्षाएं, यहां देखें- पूरा शेड्यूल
दिल्ली विश्वविद्यालय में 6 से 11 सितंबर के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इसका पूरा शेड्यूल जारी किया है. इस शेड्यूल में समय-तारीख और विषय की जारी जानकारी दी गई है.
![DU Admission 2020: डीयू में आज से 11 सितंबर के बीच होगी प्रवेश परीक्षाएं, यहां देखें- पूरा शेड्यूल DU Admission 2020: DU will have entrance examinations from today to September 11, see here- full schedule DU Admission 2020: डीयू में आज से 11 सितंबर के बीच होगी प्रवेश परीक्षाएं, यहां देखें- पूरा शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/28122804/delhi-university.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं आज से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दिल्ली विश्वविद्यालय में 10 अंडरग्रेजुएट, 86 मास्टर्स, एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराएगी. परीक्षाएं दिल्ली, एनसीआर और देशभर के 24 अन्य शहरों में बनाए गए केंद्रों पर करवाई जाएंगी.
तीन अलग-अलग शिफ्ट में होंगी परिक्षाएं परीक्षाएं सुबह 8, दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे से तीन अलग-अलग शिफ्ट में होंगी. सभी शिफ्टों में परीक्षा दो घंटे की होगी. आज पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की परीक्षा होगी. आज ही दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बीएमएस, बीबीए, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी.
अलग-अलग कॉलेजों में कटऑफ लिस्ट के जरिए छात्रों को दाखिला मिलेगा ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा तीन मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों, पत्रकारिता, शिक्षा और कुछ विशेष कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही हैं. इन कोर्सेज के लिए उन छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है, जो बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से कम अंको के साथ पास हुए हैं. ग्रेजुएशन के अन्य पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के बारहवीं कक्षा में हासिल अंकों की मेरिट तैयार की जाएगी. इसी मेरिट के हिसाब से डीयू के अलग-अलग कॉलेजों में कटऑफ लिस्ट के जरिए छात्रों को दाखिला मिलेगा.
रूस में चीनी रक्षा मंत्री वेइ फेंगहे की बेइज्जती? राजनाथ सिंह को हर मंच पर मिली ज्यादा तवज्जोट्रंप ने फिर की भारत-चीन सीमा विवाद पर मध्यस्थता की पेशकश, कहा- 'हालात बहुत ही खराब है'
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)