DU Foundation Day: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना 99वां स्थापना दिवस आज विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में मनाया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुछ खास पूर्व छात्रों को आज सम्मानित किया गया. दरअसल, डीयू का फाउंडेशन डे (स्थापना दिवस) 1 मई को होता है लेकिन महामारी के कारण 1 मई, 2021 को यह नही मनाया जा सका, इसलिए इसे आज मनाया गया.


कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया कि एक मई को डीयू का 99वां स्थापना दिवस था. लेकिन कोरोना महामारी उस दौरान चरम पर थी. इस कारण से समारोह आयोजित नहीं किया जा सका और ना ही नामों की घोषणा की जा सकी थी. हालांकि सम्मानित होने वाले लोगों के नाम जून के आखरी हफ्ते में घोषित कर दिए गए थे. इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य उन विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किए और अपनी संस्था का नाम रोशन किया.


इन्हें किया सम्मानित


विश्वविद्यालय के खास पूर्व छात्र जिन्हें आज सम्मानित किया गया, उनमें 1995 में हंसराज कॉलेज के छात्र रहे मौजूदा कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ ही हिंदू कॉलेज के छात्र रहे फिल्म निर्देशक, निर्माता और लेखक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती, प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी और उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार भी सम्माननीय लोगों की लिस्ट में शुमार हैं.


इस के साथ ही 29 टीचिंग और नॉन टीचिंग, रिटायर्ड और सेवाकालीन कर्मचारियों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया. विश्वविद्यालय के सर्वोच्च पुरस्कार यानी निष्ठा धृति सत्यम सम्मान विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने वाले प्रोफेसर जितेंद्र पी खुराना और प्रोफेसर पामी दुआ को प्रदान किया गया.



यह भी पढ़ें:
Delhi University News: सावरकर, पटेल , फुले के नाम पर हो सकते हैं डीयू के नए कॉलेज और सेंटर
Delhi University: डीयू में क्यों चंद्रावती रामायण’ की जगह रामचरितमानस पढ़ाने की हो रही है मांग?