DU Student Nikhil Chauhan Murder Case: दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में एक छात्र की हत्या ने पूरे यूनिवर्सिटी में खलबली मचा दी है. मृतक छात्र स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में पढ़ाई कर रहा था. साउथ कैंपस थाना क्षेत्र में हुए निखिल चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम राहुल और हारून बताए गए हैं. 


पुलिस ने साथ में यह भी दावा किया है कि दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. थाने के बाहर निखिल के पिता भी मौजूद है. निखिल के पिता से बात करने पर उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें सुबह 8:00 बजे थाने बुलाया गया था, ताकि निखिल के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें गेट के बाहर ही खड़ा किया हुआ है. 


निखिल के पिता ने कही ये बात
निखिल के पिता ने कहा कि यहां के जो आईओ है, उन्हें जब फोन किया गया था तो उन्होंने कहा कि आप थाने के अंदर एटीओ साहब से जा कर मिल लीजिए, लेकिन जब मैं अंदर जाने का प्रयास करता हूं तो मुझे थाने के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे तो इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. निखिल के पिता ने बताया कि पिछले सप्ताह जो झगड़ा हुआ था, वो बंटी नाम के लड़के का हुआ था. निखिल उसी झगड़े में बीच बचाव करने के लिए आया था.


बंटी ने बताया कि पिछले सप्ताह वो जब कैंटीन में था तो वहां एक लड़का मौजूद था. मैंने उसे कहा कि उदास क्यों हो, थोड़ा मुस्कराओ. इसी बात पर मेरा और उसका झगड़ा हो गया था. जिससे उसका झगड़ा हुआ था उसे वह जानता नहीं था. उसने कहा, "निखिल भी तभी वहां आया था. कल मैं भी साउथ कैंपस में मौजूद था लेकिन निखिल भाई से मिलकर दूसरी तरफ चला गया था. जब उन्हें चाकू मार दिया गया, तब मुझे पता चला था."


दिल्ली पुलिस को आया था पीसीआर कॉल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस घटना की जानकारी उन्हें चरक पालिका अस्पताल से एक पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली थी. पुलिस ने बताया कि कॉलर ने बताया कि अस्पताल में एक घायल छात्र को भर्ती कराया गया है, छात्र पर चाकू से हमला किया गया था. जिसके बाद, छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शुरुआत जांच में पाया कि मृतक छात्र निखिल चौहान पश्चिम विहार का रहने वाला था. 


पुलिस के मुताबिक, निखिल बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के प्रथम वर्ष का छात्र था, उसका उम्र 19 साल है. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. 18 जून (रविवार) को करीब 12:30 बजे आरोपी अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल के सीने पर चाकू मार दिया. पुलिस इस मामला में दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली है और दो की और तलाश जारी है. 


ये भी पढ़ें- Delhi South Campus में मृत छात्र के पिता ने दोस्तों पर लगाया आरोप- समझौते के बावजूद कर दी हत्या