दुबई: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. उनसे समूचा विश्व प्रभावित है. आज जब देश गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहा था तो ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला जिससे मालूम होता है कि महात्मा गांधी को दुनिया कितना चाहती है.


आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को फ्रांस और श्रीलंका समेत कई देशों में उनके जीवन और विरासत को याद किया गया. सबसे खास रहा बुधवार रात दुबई की गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा का दृश्य. यहां भारतीय झंडे के रंगों में जगमगाती हुई नजर आई. इस गगनचुंबी इमारत पर गांधी की तस्वीर भी दिखाई दी.





यह कोई पहला मौका नहीं जब बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग को महात्मा गांधी के लिए सजाया गया हो. उनकी हर जयंती पर तिरंगे के रंग में इसे सजाया जाता है. सजाने के बाद बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है. कुछ इसी तरफ पिछले साल 2018 में भी इस बिल्डिंग को सजाया गया था. ज्ञात हो कि यह इमारत दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत होने के साथ ही 829.8 मीटर ऊंची है. जो एक तरफ से दुबई के लिए सबसे बड़ी पहचान हैं.



यह भी पढ़ें