दुबई: दुबई का प्रसिद्ध स्वर्ण बाजार ‘गोल्ड सोक,’ इन दिनों कुछ वीरान है. नोटबंदी के बाद से कोई भी भारतीय इस बाजार में नहीं आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.


स्काई ज्वैलरी के महाप्रबंधक साइरियाक वर्घीज ने कहा, ‘‘आप जो कुछ यहां देख रहे हैं यह भारत में 8 नवंबर को नोटबंदी घोषित होने के बाद सोने की मांग में आई भारी गिरावट का ही परिणाम है.’’ गल्फ न्यूज में वर्घीज के हवाले से कहा गया है, ‘‘गोल्ड सोक के बाहर क्षेत्र में जो दुकानें हैं उनमें भी कम भारतीय पहुंच रहे हैं.’’ रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य दिनों में इस बाजार में रुपये में होने वाला लेनदेन कुल कारोबार का 15 से 20 प्रतिशत तक पहुंच जाता था. हालांकि, हाल के दिनों में इन बाजारों में चीन के खरीदार बढ़े हैं इससे दुकानदारों को कुछ राहत मिली है.