दुबई की रहने वाली 26 बरस सौदी अल नादक ने एक बार फिर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. सौदी खुद को सोशल मीडिया इनफ्लूएंशर बताती हैं. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सौदी ने बताया कि उनके करोड़पति पति ने उनके लिए कई कड़े नियम बना रखे हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा अपने बैग और जूते को मैच करना होता है, वे किसी भी काम में हाथ नहीं बंटाती हैं क्योंकि उनके पति उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखते हैं. इसके साथ ही, वे घर में खाना नहीं पकातीं क्योंकि रोजाना बाहर खाना खाते हैं और उन्हें हर दिन प्रोफेशनल हेयर और मेकअप करवाना होता है.


लेकिन फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती है. सौदी बताती है कि उनके पति ने उन्हें कोई भी पुरुष दोस्त बनाने की भी इजाजत नहीं दी है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आप मुझे 'सौदीरेला' (सिंड्रेला के साथ तुकबंदी के संदर्भ में) कह सकते हैं क्योंकि मैं उनकी राजकुमारी हूं." वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा था, "मेरे पति के सख्त नियम मेरे लिए दुबई में."






फॉलोअर्स का कैसा रहा रिएक्शन


कुछ दिनों पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 52,000 से अधिक लाइक्स और 3.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर फॉलोअर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई लोग इस तरह के नियमों पर हैरान नजर आए. एक यूजर ने लिखा, "पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकतीं, लेकिन खुश और पैसे के साथ रहना बुरा भी नहीं है." वहीं एक अन्य ने कहा, "हमें पता है, आपके पति कंट्रोलिंग हैं, वे आप पर भरोसा नहीं करते और नहीं चाहते कि आप अपनी जिंदगी में कुछ सार्थक करें."


सौदी की जीवनशैली पर उठते सवाल


सौदी ने अपने पति के नियमों को फॉलो करने के बावजूद, सोशल मीडिया पर अपनी 'ग्रैंड लाइफ' के बारे में खुलकर पोस्ट करती हैं. वे अक्सर महंगे शॉपिंग स्प्री, लग्जरी कारों और फर्स्ट-क्लास ट्रैवल की तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि उन्हें अक्सर इस दिखावे के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन सौदी इन आलोचनाओं से बेपरवाह नजर आती हैं.


गौरतलब है कि वे छह साल की उम्र में अपने परिवार के साथ दुबई आई थीं. उन्होंने अपने पति जमाल अल नादक से विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान मुलाकात की और दोनों की शादी को अब तीन साल हो चुके हैं. उनके रिश्ते में कोई भी पुरुष दोस्त नहीं रखने, एक-दूसरे के पासवर्ड जानने और लोकेशन शेयर करने जैसे कई करार शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


'अभी फौज भेज कर बांग्लादेश के दो टुकड़े करवा दें, एक हिंदुओं का दूसरा मुसलमानों का', पाकिस्तानी चैनल पर PM मोदी से किसने की अपील