जम्मू: कोरोना की जंग में अब आम लोग भी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. श्रीनगर में एक कारोबारी ने सरकार की तरफ से बनाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटर के लिए बड़े डीजल जनरेटर मुफ्त देने का एलान किया है. अब्दुल रहीम का रहीम ग्रीन्स नाम से जनरेटर यूनिट है जहां से पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जनरेटर भेजे जाते हैं, लेकिन आज यह यूनिट मुफ्त सरकार को जनरेटर देने के लिए तैयार है.
54 साल के अब्दुल रहीम कश्मीर के सब से बड़े हैवी ड्यूटी जनरेटर बनाने वाले यूनिट के मालिक हैं. वह कई सालों से समाज सेवा में आगे आगे रहे है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अब्दुल रहीम ने अपनी तरफ से क्वारंटाइन सेंटर में डीजल जनरेटर और तेल देने का फैसला किया है.
ABP न्यूज़ से बात करते हुए अब्दुल ने बताया कि इस कठिन घड़ी में सब को अपनी तरफ से थोड़ा बहुत योगदान करना पड़ेगा और मैं अपनी तरफ से ना सिर्फ डीजल जनरेटर बल्कि तेल भी दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि उन्होंने पास अभी 15kva से लेकर 65KVA के चार जनरेटर हैं. जिनका इस्तेमाल अब कोरोना क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को लगातार बिजली देने में होगा.
इसके अलावा अब्दुल ने दिल्ली में अपने मित्र की मदद से 10 से 20 हजार प्रोटेक्टिव कपड़े भी मंगवाने का फैसला किया है. जिससे संक्रमण से लड़ने वाले मेडिकल कर्मियों को मदद मिलेगी. लेकिन समस्या है कि लॉकडाउन के चलते समान कैसे आ पाएगा. ऐसे में अब्दुल सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि उनकी गाड़ियों को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर लाने में मदद की जाए.
ये भी पढ़ें-
वित्त मंत्री ने किया एलानः आधार-पैन को लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 तक बढ़ी
एक क्लिक-पूरी खबर: देश में कोरोना वायरस को लेकर आज क्या-क्या हुआ, जानें बड़ी बातें