इस साल नहीं निकलेगी श्री राम बरात यात्रा, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया फैसला
धर्म यात्रा महासंघ और विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले श्री राम बरात यात्रा को कारसेवकपुरम से जनकपुर के लिए निकाला जाता था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अब इस साल ये यात्रा नहीं निकलेगी.
![इस साल नहीं निकलेगी श्री राम बरात यात्रा, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया फैसला Due to coronavirus infection Sri Ram Barat Yatra will not go to Nepal from Ayodhya इस साल नहीं निकलेगी श्री राम बरात यात्रा, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/28113549/pjimage-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या से हर 5 साल में श्री राम बरात यात्रा को निकाला जाता था, जिसका आयोजन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रोक दिया गया है. धर्म यात्रा महासंघ और विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले श्री राम बरात यात्रा को कारसेवकपुरम से जनकपुर के लिए निकाला जाता था.
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा का कहना है कि इस साल श्री राम बरात यात्रा को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. उनका कहना है कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण श्री राम बारात यात्रा को नहीं निकाला जाएगा, इसलिए हमने लोगों से अपने घरों और मंदिरों में उत्सव मनाने, हल्के मिट्टी के दीपक, शंख बजाने, पवित्र मंत्रों का जाप करने और ध्वजारोहण करने का आग्रह किया है.
धूमधाम से होता था भगवान राम और मां सीता का विवाहWe have decided to cancel the 'Barat' this year. We have urged people to observe the celebration at their homes and temples, light earthen lamps, blow conch shell, chant holy mantras and hoist flag: Sharad Sharma, spokesperson, Vishva Hindu Parishad https://t.co/02h2IZTFk3 pic.twitter.com/RGrZs8y6RP
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2020
आपको बताते चलें कि विगत कई सालों से धर्म यात्रा महासंघ विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले अयोध्या से श्री राम की बारात यात्रा जनकपुर जाती थी, जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज शामिल होता था, ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते बरात लेकर अयोध्या से राम भक्त माता सीता की नगरी जाते थे, वहां धूमधाम से विवाह होता था, लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते सारा उत्साह फीका पड़ गया है. अब अयोध्या में रहकर ही राम विवाह के उत्सव को मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः COVID 19: देश के 10 राज्यों में कोरोना के लगभग 77 फीसदी एक्टिव केस, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी Delhi Pollution: तेज हवाओं और पराली के कम जलने से एयर क्वालिटी में सुधारAyodhya: 'Ram Barat', that depicted marriage procession of Lord Ram & was taken out from Karsevakpuram to Janakpur every 5 yrs, cancelled this yr due to #COVID19. Dharam Yatra Mahasangh & Vishva Hindu Parishad, that take out the 'Barat' cancelled it after a discussion with sadhus pic.twitter.com/MKJqC6Sv0M
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)