जम्मू: धार्मिक स्थलों पर भीड़ जमा ना हो इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने हर जिले के डीएम और एसएसपी को यह आदेश दिया है कि वो अपने इलाकों के धर्मगुरुओं से बात कर यह सुनिश्चित करें कि लोग किसी भी धार्मिक स्थल पर जमा ना हों. प्रशासन की इस आदेश के बाद जम्मू में शुक्रवार की नमाज लोगों ने घर में ही पड़ी.


जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में हर जिले के डीएम और एसएसपी को यह आदेश दिया है कि वो अपने इलाकों के धर्मगुरुओं से बात कर यह सुनिश्चित करे कि लोग किसी भी धार्मिक स्थल पर जमा ना हों.


प्रशासन ने इस आदेश में कहा है की धार्मिल स्थलों पर जमा भीड़ से कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाता है. इसलिए धार्मिक स्थलों में किसी तरह की भीड़ जमा ना हो. प्रशासन के इस आदेश के बाद जम्मू में सभी मस्जिदों के दरवाजे बंद कर दिए गए और लोगों ने अपने घरों में ही शुक्रवार की नमाज अदा की.


हालांकि मस्जिद के अंदर से मौलवियों ने लाउडस्पीकर पर नमाज जरूर पड़ी. इससे पहले जम्मू में एहतियातन सभी मंदिर भी बंद कर दिए गए थे.


ये भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: ABP न्यूज़ के ट्वीट पर बोले केजरीवाल- दिल्ली में जल्द मिलेगी हर दिन 500 मरीजों को इलाज की सुविधा


PM मोदी ने आरबीआई के एलानों की तारीफ की, कहा-कारोबार और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी