नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंक के खिलाफ पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी. अब एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने हमले की जगह मीडिया के जाने पर पाबंदी इसलिए लगाई है, क्योंकि वहां अब भी आतंकियों की लाशें पड़ी हैं और पाकिस्तान उसे हटवा रहा है. पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मीडिया को पिछले 9 दिनों में तीन बार बालाकोट जाने से रोका है.


बालाकोट में अब भी पड़े हैं आतंकियों के शव- सूत्र


सूत्रों के मुताबिक, मीडिया को सौ मीटर की दूरी पर रखा गया है. उतनी दूर से कुछ दिखा नहीं दे रहा है. इस वक्त भी बालाकोट में आतंकियों के कई शव पड़े हैं और पाकिस्तान को लगता है कि अगर इंटरनेशनल मीडिया वहां पहुंच गई तो उसका झूठ दुनिया के सामने बेनकाब हो जाएगा.


आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय झूठ बोल रहा है पाकिस्तान


पुलवामा आतंकी हमले के करीब एक महीने बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय झूठ बोल रहा है. विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अब भी पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को नकार रहा है जबकि खुद इस आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर कहा कि पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी असैन्य कार्रवाई सफल रही.


वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में की थी एयर स्ट्राइक


आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी.


यह भी पढ़ें-


गुजरातः तीन कांग्रेसी विधायकों ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी ने बनाया मंत्री


भगोड़ा नीरव मोदी ने लंदन में बनाई नई कंपनी, विजय माल्या से भी कई बार की मुलाकात- सूत्र


अगर 'नई सोच' वाला 'नया पाकिस्तान' है तो आतंकवाद के खिलाफ 'नया एक्शन' लें इमरान खान- भारत


आतंकवादियों के खिलाफ भरोसे लायक कार्रवाई नहीं कर रहा पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय


वीडियो देखें-