Census 2021: लोकसभा में बोले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय- कोरोना के चलते जनगणना 2021 का काम हुआ स्थगित
Census 2021 Postponed: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते 2021 की जनणना और संबंधित गतिविधयों को स्थगित कर दिया गया.
Census 2021 News: लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते 2021 की जनणना और संबंधित गतिविधयों को स्थगित कर दिया गया. जनगणना 2021 के कराने की सरकार की मंशा 28 मार्च 2019 के राजपत्र में अधिसूचित की गई थी. नित्यानंद राय ने जवाब में बताय कि विभिन्न राज्यों में जनगणना अधिकारियों की विभिन्न राज्यों में 372 पोस्ट को साल 2020 और 2021 में भरा गया.
केंद्र सरकार ने ये भी बताया कि आजादी के बाद से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अलावा अन्य जातिवार गणना नहीं की गई है. सरकार से सवाल किया गया था कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ों के उत्थान के लिए सरकार की जातिगत जनगणना की कोई योजना है या नहीं?
देश में डिजिटल जनगणना की तैयारी हो रही है. इसके तहत सरकार एक पोर्टल के जरिए नागरिकों को खुद की जानकारी देने की सुविधा लाने वाली है. अब तक जो जनगणना हो रही थी उसके लिए जनगणना के काम में लगे कर्मचारी घर-घर जाकर फॉर्म के जरिए लोगों से जानकारी भरवाते थे. अब डिजिटल जनगणना में स्मार्टफोन, टैब के जरिए जनगणना का डेटा फीड किया जाएगा. इसके अलावा लोग भी पोर्टल के जरिए खुद के बारे में जानकारी दे सकेंगे.
Due to the outbreak of COVID-19 pandemic, the Census 2021 and related field activities have been postponed. The intent of the Government for conducting Census 2021 was notified in Gazette of India on 28th March 2019: MoS Home Nityanand Rai to Lok Sabha pic.twitter.com/AZJirktLpz
— ANI (@ANI) December 7, 2021
वहीं बिहार में राज्य सरकार की तरफ से जाति आधारित जनगणना कराने के विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और उसमें सबकी सहमति के आधार पर फैसला लिया जाएगा. ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने जातीय जनगणना (Caste Based Census) पर सर्वदलीय बैठक के संबंध में सवाल किया था, जिस पर नीतीश ने कहा, ‘‘हमलोग इसे करना चाहते हैं, हमने आपस में बात कर ली है. सभी से बात होने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी.’’
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव पर क्या होगा रुख, राकेश टिकैत ने दिया जवाब, कल तय होगा आंदोलन का भविष्य