नई दिल्ली: रेलवे होली के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर वाराणसी और अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा. वाराणसी-आनंद विहार होली विशेष ट्रेन नौ और 10 मार्च को रात 11:20 बजे वाराणसी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

क्या होगा विशेष ट्रेनों का रूट

आनंद विहार से यह ट्रेन 10 और 11 मार्च को शाम साढ़े सात बजे चलकर अगले दिन सुबह 11 बजे बनारस पहुंचेगी. आज यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि ट्रेन दोनों तरफ से सुल्तानपुर, लखनउ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रकेगी. इसी तरह दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद होली विशेष ट्रेन पांच मार्च को शाम 3:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर अगले दिन सुबह सात बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.


ट्रेन नौ मार्च को शाम 4:10 बजे अहमदाबाद से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:50 बजे सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से गुड़गांव, रेवाड़ी, जयपुर, अजमेर, आबू रोड और पालनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.