Jumme Ki Namaj UP Govt On High Alert: शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के लिए यूपी सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है. यूपी के सभी शहरों में इसे लेकर खासे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. आगरा शहर में फ्लैग मार्च, कानपुर में धारा 144 लागू की गई है तो गाजियाबाद ड्रोन सर्विलांस पर है. गौरतलब है कि यूपी सरकार के ये सुरक्षा इंतजाम बीते शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के मद्देनजर किए हैं. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कानपुर (Kanpur) और लखनऊ में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई हैं. गुरुवार से धारा 144 को 52 दिनों के लिए लागू किया गया है. ड्रोन से इलाके की निगरानी भी करवाई जा रही है.जुमे की नमाज को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने और सुरक्षा- व्यवस्था सख्त चाक-चौबंद रखने को कहा है. 


क्या है बीते शुक्रवार का मामला


बीते शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क (Kanpur Violence) गई थी. यहां दो समुदायों के लोगों ने एक टीवी बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर 'अपमानजनक' टिप्पणियों के विरोध में दुकानों को बंद करने के कोशिशों में ईंट-पत्थर और बम फेंके थे. यही वजह है कि इस घटना के दोहराव को रोकने के लिए आज 10 जून शुक्रवार को यूपी सरकार ने पहले से ही सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता कर लिए हैं.


कानपुर घर की छतों पर भी पुलिस तैनात


कानपुर में जुमे की नमाज के लिए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में पीएसी, आरएएफ और QRT टीमों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर के पुलिस आयुक्त, विजय सिंह मीणा के मुताबिक, “ऊंचे भवनों की छतों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है और सभी अधीनस्थों और थाना प्रमुखों को चौबीसों घंटे गश्त सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.” उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीते शुक्रवार के हिंसा ग्रस्त इलाकों में पुलिस द्वारा मार्च किया गया मीणा ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर प्रतिक्रिया देकर कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील भी की है. उनका कहना है कि इसके अलावा, अफवाह फैलाने वालों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मीणा ने बताया कि पुलिस ड्रोन कैमरों से कड़ी नजर रखी हुई है, इसलिए कानून तोड़ने वालों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं. इसके साथ ही पुलिस आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, विशाख जी अय्यर ने मौलवियों, पुजारियों सहित धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की.  इन सभी को विश्वास में लेकर अपने-अपने समुदाय के लोगों में शांति बनाए रखने के लिए उनसे बात करने को कहा गया है.


आगरा में फ्लैग मार्च


आगरा में भी बीते सप्ताह कानपुर में हुए टकराव को देखते हुए पुलिस फोर्स सुबह से सतर्क है. ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले के बाद खुफिया एजेंसियों के मामूली बात पर भी हालात बिगड़ सकने की आशंका के बाद यहां सुरक्षा को लेकर संजीदगी बरती जा रही है. आज सुबह से जामा मस्जिद, ईदगाह, नामनेर, पचकुइंया, मंटोला, ढोलीखार, नालबंद जैसे कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. थाना पुलिस देहात में भी  नजर बनाए हुए है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.जुमे के मद्देनजरआगरा के संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स के साथ अधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे हैं.बुधवार को एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए निर्देश दिए थे. उन्होंने जोन के पुलिस अफसरों से किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा था. शहर के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गुरुवार रात ही सभी थाना प्रभारियों को  अपने -अपने क्षेत्रों में नजर बनाए रखने के निर्देश दे दिए थे. उन्हें जुमे की नमाज पर मस्जिदों के आसपास मुस्तैद रहने को कहा गया.


राजधानी लखनऊ से लेकर गाजियाबाद तक है नजर


जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, संभल, बरेली और वाराणसी में भी पुलिस अलर्ट मोड में हैं.  वाराणसी में काशी विश्वनाश मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लखनऊ में राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस  अलर्ट पर है. पुराने लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला की 550 मस्जिदों के आसपास सुरक्षाबलों को तैनात किया गया तथा 61 इलाकों को संवेदनशील घोषित किया गया.


ये भी पढ़ेंः


Kanpur News: जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने दी ये जानकारी


Muzaffarnagar News: भारत बंद की अफवाहों के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, जुमे की नमाज के लिए की गई ये तैयारी