यवतमाल: महाराष्ट्र में यवतमाल के पास परिवार नियोजन ऑपरेशन में कथित तौर पर गड़बड़ी होने पर एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत नाजुक है. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुसद तहसील में बेलोरा गांव की एक शिविर में ऑपरेशन करने वाले डॉ स्वप्निल सतपुते फरार हैं.


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला विदर्भ की रहने वाली है. 26 वर्षीय इस महिला की यहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बेलोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी सतपुते ने ऑपरेशन के दौरान ‘फेलोपियन ट्यूब’ की जगह आंत काट दी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी केजेड राठौड़ ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार ने बताया, ‘‘इस सिलसिले में शिकायत मिलते ही हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे.’’ गड़बड़ ऑपरेशन के बाद पांच अन्य महिलाओं का इलाज चल रहा है. राठौड़ ने बताया कि उनमें से दो की हालत नाजुक है.