Omicron Cases: देश में ओमिक्रोन वायरस के 415 मामले सामने आ चुके है. केरल में कोविड-19 संक्रमण को लेकर बनी विशेषज्ञों की एक कमेटी के चिकित्सक ने कहा कि कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को रोका नहीं जा सकता है. इसी कमेटी के डॉक्टर अनिस ने कहा कि एक स्टडी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) जनवरी में शुरू हो सकती है और ओमिक्रोन वैरिएंट इस लहर का प्रमुख कारण हो सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है, हमारे पास इस बार गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या दूसरी लहर जैसी नहीं होगी लेकिन हमें पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है.
डॉक्टर अनिस ने कहा कि ग्लोबल ट्रेंड से प्रतीत होता है कि आने वाले 2-3 हफ्तों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा ओक हजार तक पहुंच जाएगा और ऐसी संभावना भी है कि 2 महीने के अंदर संक्रमितों की संख्या 1 मिलियन पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए 1 महीने से ज्यादा समय नहीं मिल सकता है.
कोविड प्रोटोकॉल को करना होगा फॉलो
कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें भारत में संक्रमण को फैलने से रोकना होगा. लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा और हमारे पास फिलहाल यही एक तरीका है जिससे कोरोना के केस को स्थिर किया जा सकता है.
बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने.