Mumbai Crime News: मुंबई में एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपने घर के नौकर के साथ मिलकर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी. मुंबई की जुहू पुलिस ने इस मामले में बेटे सचिन कपूर और नौकर छोटू उर्फ़ लालूकुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की मृतक का नाम वीणा कपूर था. उनकी उम्र 74 साल थी.


जुहू पुलिस सूत्रों ने बताया कि 6 दिसंबर के दिन संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी बेटे सचिन कपूर को इस बात का गुस्सा आया और फिर इस गुस्से को काबू में ना कर पाने की वजह से उसने नौकर छोटू के साथ मिलकर अपनी ही मां को मारने की प्लानिंग कर डाली. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पहले वीणा की जमकर हाथ और पैर से पिटाई की और फिर बेसबॉल बैट से पीटकर उसे मार डाला. 


शव को नदी में फेंका


एक अधिकारी ने बताया की मां को मारने के बाद सबूतों को मिटाने के लिए सचिन और छोटू ने मां का शव एक बॉक्स में भर दिया और फिर उसे अच्छे से पैक किया ताकि कहीं से कुछ दिख ना जाए. सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि जिस घर में हत्या को अंजाम दिया गया, उस घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है. इसके बाद आरोपियों ने घर के सीसीटीवी  फ़ुटेज जिस डीवीआर स्टोर होता है उसे निकाला और उसे भी नष्ट कर दिया. सूत्रों ने आगे बताया कि आरोपियों ने वीणा का शव जिस बॉक्स में पैक किया था, उसे मुंबई के करीब रायगढ़ जिले के माथेरान इलाके में स्थित नदी में फेंक दिया. डीवीआर भी उसी नदी में फेंक दिया.


कैसे हुआ हत्या का खुलासा 


जुहू पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार वर्तक ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 6 दिसंबर को आरोपी लड़का अपनी मां की मिसिंग की शिकायत लेकर आया था. पुलिस निरीक्षक अजीम ने बताया जब हमने जांच शुरू की और सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि ये लोग कोई बड़ा बॉक्स यहां वहां शिफ्ट कर रहे थे. जब उन दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या का खुलासा किया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.


ये भी पढ़ें: Himachal Results 2022: कौन बनेगा हिमाचल प्रदेश का अगला सीएम? रेस में कई नाम, कल होगी विधायकों की बैठक | बड़ी बातें