रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से ठंड में राजधानी का बढ़ गया पारा! जानें क्या कहा, कौन-कौन खफा
Ramesh Bidhuri: रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर दिए विवादित बयान के बढ़ा सियासी पारा बढ़ा हुआ है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस लगातार हमलवार है.
Ramesh Bidhuri: भाजपा के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाएंगे, जिसके बाद सियासी गलियारों में तूफान मच गया.
रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने निंदा करते हुए यह भाजपा की 'महिला विरोधी' मानसिकता को दर्शाता है. वहीं, कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिधूड़ी का पुतला भी फूंका है.
रमेश बिधूड़ी ने कही थी ये बात
रमेश बिधूड़ी ने कहा था, "लालू ने बिहार में कहा था कि वह हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनाएंगे, लेकिन उन्होंने झूठ बोला, वह ऐसा नहीं कर सके. लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे."
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर कही थी ये बात
दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर बयान दिया था. एक सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं. उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है.
अरविंद केजरीवाल ने किया था पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "भाजपा के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी."
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है, लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?"
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने बिधूड़ी पर निशाना साधा और उन पर एक बार फिर अपनी चिर-परिचित अमर्यादित भाषा में महिलाओं का अपमान' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "क्या कालकाजी की जनता को ऐसा व्यक्ति पसंद आएगा, जिसे न तो सदन (संसद) की गरिमा का खयाल है और न ही महिलाओं के सम्मान का."
रमेश बिधूड़ी ने दी विवादित बयान पर सफाई
रमेश बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि यह बयान लालू यादव द्वारा दिए गए उस बयान का संदर्भ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाई जाएगी. मैंने सिर्फ इसका संदर्भ देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाएंगे. इसमें कुछ गलत नहीं है. मुझे दुख है कि विपक्ष उस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है, जो उनके खुद के चरित्र में विद्यमान है. लालू यादव ने भी इसी प्रकार का बयान दिया था. लालू यादव कांग्रेस के कैबिनेट में मंत्री रहे हैं, जब उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर इस तरह का बयान दिया था, तब कांग्रेस ने चुप्पी साधी रखी थी.
उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माता-बहनों या किसी अन्य को आघात पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले अपनी गिरती हुई राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें. जब यह बयान दिए गए थे, तब उनका खुद का चरित्र क्या था? क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने महिलाओं के सम्मान के लिए सचमुच कुछ किया? कालकाजी की जनता मुझे जानती है. मुझे तीन बार विधायक के रूप में चुना गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भी सफलता मिली है. कालकाजी की जनता जानती है कि रमेश बिधूड़ी क्यों बोल रहे थे और किस आधार पर बोल रहे थे.