शायर मुनव्वर राना को दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर
मुनव्वर राना की बेटी सौमैया बताया कि अब उनके पिता की तबीयत में कुछ सुधार है और अभी उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा. चिकित्सक उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
लोकप्रिय शायर मुनव्वर राना 30 मार्च को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए हैं. उनकी क्रीएटिनिन बढ़ी हुई है. अभी हालत ठीक है. इससे पहले क़रीब बीस दिन लखनऊ के PGI और 10 दिन लखनऊ मेदांता में भर्ती थे. ठीक न हो पाने पर एम्स आए. शायर मुनव्वर राना को मूत्रनली में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.
मुनव्वर राना की बेटी सोमैया ने गुरुवार को बताया कि मूत्रनली में संक्रमण की वजह से उनके पिता की तबीयत पिछले दिनों ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत नहीं सुधरने पर उन्हें मंगलवार को दिल्ली एम्स ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि अब उनके पिता की तबीयत में कुछ सुधार है और अभी उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा. चिकित्सक उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रहे हैं. गौरतलब है कि 68 वर्षीय शायर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं.
ये भी पढ़ें: मशहूर शायर मुनव्वर राना के शेर पर विवाद, abp न्यूज़ से बातचीत के दौरान ट्वीट डिलीट करने की जानकारी दी