कोलकाता: हाल ही में कुछ हिंदू कट्टरपंथियों ने फेसबुक पर ऐसे लगभग 100 हिंदू लड़कियों की प्रोफाइल शेयर की जो कि मुस्लिम लड़के से प्यार करती थीं. प्रोफाइल शेयर करते हुए इन लोगों ने कहा कि ये लड़कियां लव जिहाद का शिकार हैं और ये जिस लड़के से प्यार करती हैं उन्हें ढूंढ कर उन पर हिंदू लोग कार्रवाई करें. इस कड़ी में कोलकाता से एक मामला सामने आया है. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक 'लव जिहाद' की लिस्ट के बाद एक जोड़े ने कोलकाता पुलिस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.


कुछ दिन पहले फेसबुक पर 'हिंदुत्व वार्ता' नाम के एक फेसबुक पेज पर 102 हिंदू-मुस्लिम जोड़ों की एक सूची पोस्ट की और लिखा, "यह एक सूची है उन हिन्दू लड़कियों के फेसबुक प्रोफाइल की जो लव जिहाद का शिकार हो चुकी है या हो रही है. हर हिन्दू शेर से आग्रह है, इनमें जो लड़के है, उनको खोज के शिकार करें." इस फेसबुक पेज ने मुस्लिम लड़कों को पकड़ कर उन पर हमला करने के लिए भड़काया. हालांकि जब इस पोस्ट की चौतरफा आलोचना होनें लगी तो 'हिंदुत्व वार्ता' ने इस पोस्ट को हटा दिया.


इसी तरह खुद को विश्व हिंदू परिषद का सदस्य बनाने वाले बिप्लब चट्टोपाध्याय ने एक पोस्ट में लिखा, "हिंदू लड़कियां लव जिहाद के जरिए इस्लाम में धर्म परिवर्तन कर रही हैं. हिंदुओ जागो नहीं तो तुम अपनी मातृभूमि इंडिया को खो दोगे."


इस प्रकार की सूची जारी करने से कई लोगों को धमकियां मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम जोड़ों को ट्रोल किया जा रहा है. पुलिस शिकायत के अनुसार हिंदू-मुस्लिम जोड़े ने कहा, "हमें कई लोग निशाना बना रहे हैं. हमें हत्या करने तक की धमकी मिल रही है. आईपीसी के तहत धर्म के नाम पर नफरत फैलाना अपराध है. इस वजह से हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए आपसे गुजारिश है कि इस मामले को गंभीरता से लें और इस पर तुरंत कार्रवाई करें." पुलिस ने कहा कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.