हिमालय के पश्चिमी इलाके में बन रहे विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के मौसम में बदलाव की संभवना जाहिर की है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र के उपर एक नया विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण इस इलाके में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.

राजस्थान में चलेंगी धूल भरी हवाएं

उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में इसका असर दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान के कई इलाकों में 5 से 7 अप्रैल के बीच 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मार्च से ही तेज हवाएं चल रही है व बारिश हो रही है. इसी पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई स्थानों पर ओले गिरने की खबरें भी आई हैं.

कई इलाकों में चलेगी हीट वेव

मौसम में आए इस बदलाव केअसर से उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन देश के पूर्वी इलाके में इसका असर नहीं होगा. यहां आने वाले दिनों में लोगों को जोरदार गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके, तमिलनाड़ु, पुदुचेरी और कराईकल के कई इलाकों में गर्मी की लहर यानि हीटवेव के हालात बन सकते हैं. अगले दो दिनों में दक्षिण पश्चिम राजस्थान में हीट वेव और अगले चार दिनों में विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव चल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक एक साइक्लोन दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपरी क्षेत्र में बन रहा है. इसके अलावा एक अन्य चक्रवात झारखंड और इससे सटे गंगा नदी लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के कुछ क्षेत्र में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली में 1945 के बाद मार्च में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया- मौसम विभाग

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी