नई दिल्ली: पुराने जमाने में दुल्हन का सपना होता था कि दुल्हा उसे घोड़े या हाथी पर बैठा कर सुसराल ले जाए. लेकिन आज की आधुनिक दुल्हन ऐसा नहीं सोचती हैं. वे अपनी शादी को यादगार बनाने और ससुराल जाने के लिए उड़न खटोला यानी हेलीकॉप्टर को भी अपनी पंसद मानती हैं.


देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. बदलते दौर में हर कोई शादी के पल को यादगार बनाना चाहता है. इसीलिए अब दुल्हान को ले जाने के लिए दुल्हा राजा मंहगी कार या घोड़ी पर सवार होकर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से जाते हैं. देश में शादियों के मौके पर हेलीकॉप्टर के प्रयोग का चलन तेज होता जा रहा है. प्राइवेट हेलीकॉप्टर कंपनियां अब शादी के उत्सव को भी कैश करने की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसी शादियों की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है. राजस्थान के झुंझन जिले के चिडावा कस्बे के गांव अजीतपुरा में एक दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा तो इसकी चर्चा शुरू हो गई.



रानू मंडल की मेकअप वाली वायरल हो रही फोटो का सच आया सामने

शादी से पहले ही दल्हा और दुल्हन ने तय कर लिया था कि उनकी शादी में हेलीकाप्टर आएगा. तय कार्यक्रम के तहत दोनों के परिजनों ने संपर्क साधा और हेलीकॉप्टर बुक कर दिया. स्थानीय प्रशासन से मंजूरी मिल जाने के बाद शादी की तारीख तय हुई और दुल्हन के पिता महेंद्र सिंह सोलख ने दूल्हा संदीप लांबा और दुल्हन रीना को हेलीकॉप्टर से विदा किया. दूल्हा संदीप लांबा नासिक में रेलवे विभाग में स्टेशन मास्टर हैं जबकि रीना अभी पढ़ाई कर रही हैं. इस शादी की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. हेलीकॉप्टर जब गांव पहुंचा तो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

बर्थडे स्पेशल- भारतीय सिनेमा की पहली आइटम गर्ल हैं हेलन, डांस देख लोग हो जाते थे फिदा

ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट के पहले दिन ईडेन गार्डेंस में रहेंगी रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी 2’ को करेंगी प्रमोट