Jharkhand Election Result: दुमका ज़िले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुण्डी विधानसभा सीटें आती है जहाँ चुनाव पांचवें चरण में 20 दिसंबर को हुआ था. 2014 में यहाँ से 2 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने, 1 सीट कांग्रेस पार्टी और 1 भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी.


शिकारीपाड़ा विधानसभा: शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के नलिन सोरेन जीत चुके हैं. यहां से बीजेपी के पारितोष सोरेन दूसरे नंबर पर हैं. जेएमएम कैंडिडेट को यहां से 29471 मतों से जीत मिली है.


दुमका विधानसभा चुनाव: दुमका विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं. यहां से जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन जीत गए हैं. दूसरे स्थान पर यहां लुईस मरांडी रहे हैं. हेमंत सोरेन ने 13188 वोटों से जीत दर्ज की है.


जामा विधानसभा क्षेत्र: जामा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्च की उम्मीदवार सीता मुर्मू को जीत मिली है. यहां से बीजेपी कैंडिडेट सुरेश मुर्मू 2426 वोटों से चुनाव हार गए हैं.


जरमुण्डी विधानसभा: जरमुंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बादल ने जीत दर्ज की है. बादल ने बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र कुंवर को 3099 वोटों के अंतर से हराया है.


यह भी देखें