नई दिल्ली: निर्भया के गुनाहगारों को उनके अंतिम मुकाम तक पहुंचाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी के चबूतरे में बदलाव कराए हैं. सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवार को तिहाड़ जेल प्रशासन ने लगातार दो बार डमी पुतलों के साथ फांसी देने का ट्रायल किया. जेल नंबर तीन में जहां यह ट्रायल किया गया उसके ठीक सामने चारों गुनहगारों को फांसी की कोठरी में रखा गया है.


फांसी के चबूतरे में हुए बदलाव


सूत्रों के मुताबिक, क्योंकि एक साथ चारों आरोपियों को फांसी देने की तैयारी की जा रही है लिहाजा जेल नंबर तीन में मौजूद फांसी घर के चबूतरे में हल्के फेरबदल कराए गए हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की देखरेख में यह फेरबदल कराए गए और सोमवार को हुए डमी ट्रायल में इसकी मजबूती भी आंकी गई. सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन की पूरी कोशिश रहती है कि ऐसे किसी भी ट्रायल की सूचना इन चारों गुनहगारों को ना मिले यहां तक कि जिस समय ट्रायल चलता है फांसी घर के आस-पास किसी भी कैदी को आने की अनुमति नहीं होती और चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया जाता है.


फांसी होने तक होता रहेगा ट्रायल


जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक हर हफ्ते फांसी देने का ट्रायल चलता रहेगा. हालांकि अभी तक जेल प्रशासन ने जल्लाद को नहीं बुलाया है और ना ही अभी तक का कोई भी ट्रायल जल्लाद की उपस्थिति में हुआ है. सूत्रों ने बताया कि अभी तक जो भी ट्रायल चल रहे हैं वह केवल चबूतरे की मजबूती और फांसी की रस्सी और अन्य तकनीकी पहलुओं की मजबूती देखने के लिए किए जा रहे हैं. जेल प्रशासन का कहना है, हम तकनीकी तौर पर पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं. जिससे अंतिम समय में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए.


फांसी में लग सकता है समय


गौरतलब है कि निर्भया के गुनहगारों के लिए एक फरवरी की तारीख फांसी की सजा के तौर पर तय की गई है लेकिन जिस तरह के हालात चल रहे हैं, उन हालातों को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि उन्हें आने वाली एक फरवरी को फांसी हो पाएगी, क्योंकि गुनहगारों के पास कई कानूनी अधिकार अभी बाकी हैं. एक आरोपी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति रद्द कर चुके हैं. उस पर आज सुनवाई होनी है इसके बाद अन्य आरोपी अपनी क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट के सामने करेंगे और रद्द होने पर राष्ट्रपति के पास दया याचिका के लिए जा सकते हैं. यानी कुल मिलाकर अभी फांसी देने में समय लग सकता है है लेकिन जेल प्रशासन अपनी तैयारियां कर रहा है.


ये भी पढ़ें


निर्भया मामलाः दया याचिका खारिज होने के खिलाफ दोषी मुकेश की अर्जी पर SC में सुनवाई कल

दिल्ली चुनाव: अनुराग ठाकुर के ‘गाली’ वाले नारे पर हरकत में EC, जिला चुनाव आयुक्त से मांगी रिपोर्ट