Ram Navami Procession: रामनवमी जुलूस के दौरान 4 राज्यों में भारी उपद्रव, खरगोन में SP को लगी गोली, गुजरात में 1 की मौत
रामनवमी के जुलूस के दौरान गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हंगामा होते दिखा है. गुजरात में हुए हंगामें में एक शख्स की मौत भी हो गई है.
![Ram Navami Procession: रामनवमी जुलूस के दौरान 4 राज्यों में भारी उपद्रव, खरगोन में SP को लगी गोली, गुजरात में 1 की मौत During Ram Navami procession from Gujarat to Bengal there was arson stone pelting on the procession one person died in the uproar Ram Navami Procession: रामनवमी जुलूस के दौरान 4 राज्यों में भारी उपद्रव, खरगोन में SP को लगी गोली, गुजरात में 1 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/1aadd1134b984976a61ae7e8b3d24039_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रामनवमी के जुलूस के दौरान जगह-जगह हंगामा हुआ है. गुजरात से लेकर बंगाल तक हंगामा देखने को मिला है. कहीं आगजनी हुई तो कही उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की. गुजरात में हुए हंगामें में एक शख्स की मौत भी हो गई. खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है.
आइये जानते हैं कहा क्या-क्या हुआ...
गुजरात
गुजरात के साबरकांठा में उपद्रवियों ने कई दुकानें जला दी तो आणंद जिले में एक शख्स की मौत हो गई. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है. उपद्रवियों ने शोभायात्राओं को निशाना बनाया. साबरकांठा के हिम्मत नगर में विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी की शोभायात्रा निकाली. जुलूस पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर मारने शुरु कर दिए. इसके बाद भारी हंगामा हुआ. उपद्रवियों ने सड़क पर कई गाड़ियों को फूंक दिया. दुकानों में आग लगा दी. हंगामा करने को लेकर पुलिस ने 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में भी जमकर हंगामा कटा है. शहर में आगजनी हुई जिसमें 4 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि रामनवमी का जुलूस शुरू ही हुआ था कि उपद्रवियों ने डीजे को लेकर विवाद किया. बात बिगड़ी तो पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया.
जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, उपद्रवियों ने शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की है. दावा किया जा रहा है कि खरगोन में अल्पसंख्यक बहुल इलाके में जुलूस पर पथराव किया गया है जिसके बाद दोनों गुट भिड़ गए. फिलहाल लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है. इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हंगामा मचा. मचानताला पेट्रोल पंप मोड़ के पास स्थित मस्जिद के सामने से निकल रहे जुलूस पर हंगामें होने का आसार देखते हुए पुलिस ने जुलूस का रास्ता दूसरी तरफ मोड़ देने को कहा लेकिन जुलूस में शामिल लोगों ने इसे इनकार कर दिया. भारी तादाद में लोगों ने पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए जुलूस निकालने की कोशिश की. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो आरोप है कि भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
झारखंड
झारखंड के लोहरदगा जिले के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव और जुलूस में शामिल लोगों पर धारदार हथियारों से किये गए हमले में दर्जनों लोग घायल हो गये, जिससे पूरे जिले में तनाव फैल गया. हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहरदगा में कुजरा की ओर से रामनवमी की शोभायात्रा आ रही थी तभी कब्रिस्तान के पास दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने नारेबाजी नहीं करने के लिये कहा. लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता कुछ शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पथराव शुरू हो गया, जिसमें अनेक लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें.
BharatPe: अश्नीर के विवादों के बीच कंपनी ने दर्ज की रिकॉर्ड ग्रोथ, जानें कब तक आएगा भारत पे का IPO?
Gratuity: जानिए क्या है ग्रेच्युटी, किन कर्मचारियों को मिलता है इसका फायदा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)