दिल्ली: घातक है कोरोना की दूसरी लहर, LNJP अस्पताल में बच्चों में संक्रमण के आए 40 गंभीर मामले
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इस साल जनवरी से अब तक बच्चों में कोरोना संक्रमण के 75 मामले सामने आए हैं.
![दिल्ली: घातक है कोरोना की दूसरी लहर, LNJP अस्पताल में बच्चों में संक्रमण के आए 40 गंभीर मामले During the second wave of Corona 40 serious cases of infection in children were reported in LNJP Hospital delhi दिल्ली: घातक है कोरोना की दूसरी लहर, LNJP अस्पताल में बच्चों में संक्रमण के आए 40 गंभीर मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/f61d27742c81e5ea832b354f52a38bb7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान, दिल्ली सरकार के लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 गंभीर मामले सामने आए, जिनमें से लगभग 15 बच्चे एक साल से कम उम्र के थे.
अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला झंब ने सोमवार को कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बड़ी संख्या में बच्चों में संक्रमण नहीं फैला. इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि इसका यह मतलब नहीं है कि तीसरी लहर में ऐसा नहीं होगा. ऐसा होने की आशंका कम है लेकिन हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च से दिसंबर के बीच कोविड-19 से पीड़ित लगभग 400 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए थे.
डॉ. झंब ने कहा, 'कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान एक अप्रैल से अब तक अस्पताल में बच्चों के लगभग 40 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें गंभीर संक्रमण था. इनमें से लगभग 15 बच्चे एक साल से कम उम्र के थे.' उन्होंने कहा, 'हमने इस बार केवल उन मरीजों को लिया जो गंभीर रूप से पीड़ित थे, जिन्हें ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत थी. इसलिए ऐसे रोगियों की संख्या (पिछले साल के मुकाबले) कम है.'
दिल्ली सरकार के इस सबसे बड़े अस्पताल में इस साल जनवरी से अब तक बच्चों में संक्रमण के 75 मामले सामने आए हैं. झंब ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में एक महीने के एक शिशु की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल बोले- फाइजर और मॉडर्ना ने दिल्ली सरकार को टीके बेचने से मना किया क्योंकि....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)