नई दिल्ली:  कोरोना महामारी से बचने के लिए ही पूरा देश लॉकडाउन किया गया. लेकिन अब स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. सरकारी दफ्तर खुल गए हैं, कुछ जगह पर बाजार खुलने लगे हैं, रेल सेवाएं आंशिक रूप से शुरू कर दी गई हैं. लोग एक शहर से दूसरे शहर सफर कर रहे हैं. लेकिन याद रखें कोरोना महामारी का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है और न ही टला है. सरकार ने भले ही दिशा-निर्देशों के साथ ट्रांसपोर्ट सर्विस में छूट दे दी लेकिन इसके अलावा भी अभी हमें खुद से कुछ जरूरी बातें ध्यान रखने की जरूरत है.


अब पहले की तरह बेफ्रिक होकर सफर नहीं करना है. हर समय सतर्क रहने की जरूरत है. आपको बतातें हैं खुद से किन बातों का खास ख्याल रखना है...




  • रेलवे स्टेशन पर भीड़ वाली जगह पर खड़े न हो. अगर कोई अनजान शख्स पास आकर खड़ा हो जाता है या पास आकर बैठ जाता है तो खुद ही थोड़ा दूर जाएं. हर किसी से कम से कम दो फीट की दूरी बनाएं रखें.

  • ट्रेन में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. किसी भी शख्स से चिपककर न बैठें. खुद दूसरों से दूरी बनाए, तो आपको देखकर लोग भी इसका पालन करेंगे.

  • रेल में सफर के दौरान खिड़की, सीट, दरवाजें या किसी दूसरी चीज को ना छुए. कोशिश करिए कि हाथ में गल्ब्स पहने रहें.

  • घर से अपनी पानी की बोतल लेकर चलें. रेलवे स्टेशन या कहीं रास्ते में खुला पानी न पीएं. ऐसे ही कोई खुला खाना भी न खरीदें.

  • ट्रेन में बॉशरूम जाते समय भी खास ध्यान रखें. इधर-उधर हाथ न लगाए. अपने हाथ साबुन से रगड़कर धोएं.

  • आंखों पर हाथ बिल्कुल न लगाएं. संभव हो तो चश्मा पहने.

  • घर से बाहर निकलने पर सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. लेकिन इसे सरकारी निर्देश की तरह नहीं, बल्कि खुद से मास्क पहनना याद रखें. हो सके तो इसे आदत बना लें.


ये भी पढ़ें-


शुरू हुई ट्रेन सेवा, जानिए- कब, कैसे और कौन-कौन लोग टिकट खरीद सकते हैं ?


स्पेशल श्रमिक ट्रेन से अबतक 5 लाख से ज्यादा मजदूरों को भेजा गया उनके घर, रेलवे का दावा