दुष्यंत चौटाला ने संजय राउत पर किया पलटवार, कहा- धौंस और धमकी की राजनीति नहीं करती है जेजेपी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारा इरादा दूसरों से लड़ने या धौंस या धमकी वाली राजनीति करने का नहीं है. अगले पांच वर्षों में हम ईमानदार राजनीति करना चाहते हैं.
नई दिल्लीः हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जेजेपी धौंस और धमकी की राजनीति नहीं करती है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बाद भी महाराष्ट्र में सरकार बनने में हो रहे देरी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राउत ने कहा था, ‘‘महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसका पिता जेल में हो.’’
इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चौटाला ने कहा, ‘‘हमारा इरादा दूसरों से लड़ने या धौंस या धमकी वाली राजनीति करने का नहीं है. अगले पांच वर्षों में हम ईमानदार राजनीति करना चाहते हैं.’’
संजय राउत पर हमला बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि वह जानते हैं कि दुष्यंत चौटाला कौन है. मेरे पिता पिछले छह वर्षों से जेल में हैं. उन्होंने कभी उनकी सलामती के बारे में नहीं पूछा. अजय चौटाला जी समय से पूर्व बाहर नहीं निकले हैं. यह बयान संजय जी जैसे लोगों को शोभा नहीं देता है.’’
शिवसेना ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- यहां कोई दुष्यंत नहीं है जिसका पिता जेल में है
Maharashtra की लड़ाई 'बाप' पर है आई, शिवसेना ने BJP पर फिर ताना कसा